-सरकारी व प्राइवेट प्रतिष्ठानों में हुआ आयोजन, पूजन के बाद हुआ प्रसाद वितरण

-इस मौके पर भगवान विश्वकर्मा की आरती उतारी गई

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा का प्राकट्य दिवस लोगों ने गुरुवार को पूरी भक्ति और श्रद्धा के साथ मनाया। इस मौके पर सरकारी से लेकर प्राइवेट संस्थानों में विशेष पूजा का आयोजन किया गया। इस मौके पर भगवान विश्वकर्मा की आरती उतारी गई। कल-कारखानों और फैक्ट्रियों में विधि-विधान से पूजन हुआ। इस दौरान भगवान विश्वकर्मा के चित्र व मूर्ति को चौकी पर स्थापित करके पुष्प, माला, चंदन, अक्षत, फल, नारियल, यज्ञोपवीत, मिष्ठान व नवग्रह अर्पित किया गया। साथ ही फैक्ट्रियों, कारखानों आदि में प्रयोग होने वाले उपकरणों की भी पूजा की गई। इस दौरान लोगों ने भक्तिभाव के साथ पूजा में हिस्सा लिया।

फॉलो हुई सोशल डिस्टेंसिंग

भगवान विश्वकर्मा के पूजन के अवसर पर कीडगंज स्थित विश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा पांचाल ब्राम्हण जिला व नगर सभा की ओर से विशेष पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पूजा अवधि में सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का पूरा ध्यान रखा गया। कार्यक्रम में विश्वकर्मा पांचाल ब्राम्हण जिला सभा के अध्यक्ष पं। हीरालाल शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे। विश्वकर्मा पूजन का अभिजीत मुहूर्त गुरुवार को दिन में 11.36 से 12.26 तक था।