-डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान शिकायत मिलने पर अधिकारियों की लगाई क्लास

-डीएम ने तमाम प्रकरणों में सुनवाई के दौरान लेखपालों को सख्त हिदायत दी

PRAYAGRAJ: सरकार की योजनाओं का लाभ आम व्यक्ति तक पहुंचाना आसान नहीं है। इसका उदाहरण करछना तहसील दिवस के दौरान देखने को मिल गया। महिला सुमन देवी ने बताया कि विधवा पेंशन का आवेदन करने के बावजूद उन्हें विभाग का चक्कर लगवाया जा रहा है और पेंशन भी नहीं दी जा रही है। इस पर डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी व जिला प्रोबेशन अधिकारी तत्काल महिला को सुविधा उपलब्ध कराने को कहा।

फर्जी रिपोर्ट पर होंगे बर्खास्त

डीएम ने तमाम प्रकरणों में सुनवाई के दौरान लेखपालों को सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकरण में फर्जी रिपोर्ट लगाई तो सीधे बर्खास्त किया जाएगा। इसी क्रम में उन्होंने सहायक अभियंता लघु खण्ड-3 चन्द्र किशोर सिंह को कायरें में लापरवाही बरते जाने की शिकायत पर कड़ी फटकार लगाई। बिजली विभाग की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता को कड़ी फटकार लगाई। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 186 शिकायतें आई। इनमें पुलिस से सम्बन्धित 22, राजस्व से सम्बन्धित-116 एवं अन्य 48 शिकायतें प्राप्त हुई। मौके पर एसएसपी समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।