प्रयागराज (बयूरो)। जिले में अजब गजब तरीके से अस्पतालों का संचालन किया जा रहा है। मरीजों की जान की इन्हे कोई परवाह नही है। ऐसा ही एक वाकया बुधवार को सामने आया। जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नारी बारी स्थित सरदार पटेल हॉस्पिटल में निरीक्षण तो वहां पर बिना डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के बच्चेदानी के आपरेशन के लिए मरीज को भर्ती किया गया था। ऐसे में विभाग की टीम ने अस्पताल के पंजीकरण के निलंबन हेतु संस्तुति नोटिस थमा दी गई। इसके अलावा चाकघाट स्थित रामा हॉस्पिटल, सरजो हॉस्पिटल और नारी बारी स्थित मां शादार अस्पताल का निरीक्षण किया गया, जहां पर बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन ठीक नही मिलने पर उन्हे भी नोटिस दी गई। तहसील बारा के गन्ने के निकट फुलतारा गांव में बिना पंजीकरण के संचालित डॉ। मो अली उर्फ खान डॉक्टर की क्लीनिक को सील कर दिया गया। इसी क्रम में डॉ। मो। तारिक द्वारा संचालित डे केयर क्लीनिक में मरीज को भर्ती करने ओर बिना पंजीकरण संचालित होने के कारण उसे भी सील कर दिया गया।
टीम द्वारा अलग अलग एरिया का दौरा किय ागया। निरीक्षण के दौरान कमियां पाए जाने पर कार्रवाई की गई है। यह अभियान लगातार चलाया जाना है।
डॉ। आशु पांडेय, सीएमओ प्रयागराज