प्रयागराज (ब्यूरो)। केन्द्रीय राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार सावित्री ठाकुर ने शनिवार को राजकीय बाल गृह परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने पोषण माह के अन्तर्गत आँगनबाड़ी केन्द्र की गर्भवती लाभार्थी नन्दनी एवं सपना की गोदभराई एवं शिशु गृह की बच्ची प्रकृति सहित आयुषी का अन्न प्रासन अपने हाथों से किया और शुभाशीष दिया गया। उन्होंने बाल गृह परिसर में मेडिकल प्लांट नीम का रोपड़ किया और बाल गृह शिशु का भ्रमण कर संस्था में आवासित बच्चों की शिक्षा एवं खानपान व्यवस्था की जानकारी ली। संस्था में आवासित नवजात शिशुओं को गोद में लेकर प्यार व दुलार किया गया और उपस्थित स्टाफ को बच्चों की उचित देखरेख और आत्मीयता से पालन पोषण हेतु प्रोत्साहित किया।
बच्चों से पूछी दिनचर्या
बाल गृह बालिका में बालिकाओं से भेंट करके उनकी दिनचर्या व शिक्षण की जानकारी ली। बालिकाओं द्वारा निर्मित हस्त उत्पाद का अवलोकन किया गया तथा किये जा रहे नवाचार को सराहा गया। हस्तशिल्प वस्तुओं को समृति स्वरुप मंत्री को भेंट किया गया। राजकीय महिला शरणालय में महिलाओं के बीते जीवन की जानकारी ली और अग्रिम जीवन हेतु मार्गदर्शन किया गया और उनके बच्चों को दुलार दिया गया। उनके साथ राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य अनिता सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति अखिलेश मिश्रा, अरविन्द कुमार, प्रोटोकाल अफसर अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय सुदामा वर्मा, शहर बाल विकास परियोजना अधिकारी संजीता सिंह व ओपी यादव, एसओ खुल्दाबाद, एसीपी ट्रैफिक, सहायक अधीक्षक राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर राकेश कुमार चौरसिया व समस्त संस्थाओं के प्रभारी अधीक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।