आईईआरटी के एनुअल कल्चरल फंक्शन में बोले कमिश्नर

ALLAHABAD: निर्भय होकर आगे बढ़ो। मैं हर कदम में आपका साथ दूंगा। अव्यवस्था आपकी सफलता के मार्ग में आड़े नहीं आएगी। यह बात इलाहाबाद मंडल के कमिश्नर राजन शुक्ल ने कही। वे सैटरडे को इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलॉजी (आइईआरटी) के एनुअल कल्चरल फंक्शन में चीफ गेस्ट के रूप में बोल रहे थे। कमिश्नर ने कहा कि कैम्पस में लैब व लाइब्रेरी की व्यवस्था जल्द दुरुस्त होगी। संस्थान में शिक्षकों की कमी दूर करने का आश्वासन देते हुए कहा कि इसका प्रॉसेस बहुत जल्द शुरू हो जाएगा।

त्याग व मेहनत से मिलता है मुकाम

कमिश्नर ने कहा कि आइईआरटी के भवन व छात्रावास जर्जर अवस्था में हैं। पीडब्ल्यूडी से उन्होंने फाइल मंगाई है। उसे पास करके जल्द मरम्मत का काम शुरू कराया जाएगा। स्पेशल गेस्ट संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चंद्र ने स्टूडेंट्स को लक्ष्य के प्रति ईमानदारी से प्रयास करते रहने की सीख दी। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक वित्त एवं पेंशन आरएन मिश्र ने कहा कि कर्म से इंसान की पहचान बनती है। त्याग व मेहनत से किए गए कार्य हमें सम्मान व सफलता दिलाते हैं। युवाओं को यही मूलमंत्र आत्मसात करना चाहिए। कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए डायरेक्टर डॉ। विमल मिश्र ने संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। संचालन सांस्कृतिक सचिव सुनील निषाद ने किया। इस दौरान डॉ। एके शुक्ल, डॉ। विक्रम सिंह, डॉ। उमाशंकर, डॉ। केपी शुक्ल, डॉ। रुचि मितल, उमा शंकर वर्मा आदि मौजूद रहे।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का जलवा

आइईआरटी के वार्षिकोत्सव समारोह में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। इसमें रंगोली, सोलो सांग, अंत्याक्षरी जैसी प्रतियोगिताओं में स्टूडेंट्स ने जलवा बिखेरा। इस दौरान प्रतिभागियों में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ मची रही। अंताक्षरी में पहला स्थान आकांक्षा परिहार एवं अंजली, दूसरा स्थान संगीता वर्मा एवं सुप्रिया यादव तथा तीसरा स्थान शहनाज एवं शालिनी जायसवाल को मिला। सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सफल बनाने में आलोक यदुवंशी, अवनीश द्विवेदी, अर्पिता, प्रज्ञा, एश्वर्या आदि की भूमिका रही।