प्रयागराज ब्यूरो । यमुनापार के कोरांव एरिया में एक गुमनाम पत्र से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। कोरांव एरिया के एक स्कूल के शिक्षा मित्रों के आपसी संबंधों को लेकर शिकायत डीएम से की गई है। जांच के लिए मामला एबीएसए कोरांव के पास पहुंचा है। एबीएसए ने शिक्षा मित्रों से जवाब तलब कर लिया है। मगर अब दिक्कत की बात ये है कि एबीएसए को शिकायतकर्ता खोजे नहीं मिल रहा है। इस पत्र ने तमाम लोगों की नींद उड़ा कर रख दी है।
डीएम से हुई शिकायत
पिछले दिनों डीएम को एक शिकायती पत्र भेजा गया। जिसमें कोरांव एरिया के एक स्कूल में तैनात महिला और पुरुष शिक्षा मित्रों के आपसी संबंधों को लेकर शिकायत की गई है। शिकायत को जांच के लिए एबीएसए मोहम्मद रिजवान खान को भेजा गया। शिकायत एबीएसए आफिस पहुंचते ही हड़कंप मच गया। एबीएसए ने मामले में दोनों शिक्षा मित्रों से जवाब तलब किया है।

शिकायतकर्ता का पता नहीं
शिकायतकर्ता ने शिकायती पत्र में अपना नाम एके त्रिपाठी लिखा है। हैरत की बात है कि शिकायतकर्ता एके त्रिपाठी को स्कूल एरिया में खोज खोजकर कर्मचारी और शिक्षक परेशान हो गए हैं। मगर उसका पता नहीं चल रहा है। आसपास के एरिया में इस नाम का कोई व्यक्ति सामने नहीं आ रहा है जो दावा कर सके कि शिकायत उसने की है।
फजीहत हो गई शिक्षा मित्रों की
शिकायती पत्र को लेकर जवाब तलब किए जाने से दोनों शिक्षा मित्रों की फजीहत हो गई है। बात धीरे धीरे एरिया में फैल गई। जिससे अब दोनों शिक्षा मित्र परेशान हैं। वहीं एवीडेंस के लिए शिकायतकर्ता को खोज खोजकर एबीएसए आफिस के कर्मचारी से लेकर स्कूल के शिक्षक परेशान हैं।


एक स्कूल के दो शिक्षा मित्रों के बारे में शिकायत की गई है। जांच के लिए दोनों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। मगर एवीडेंस के लिए शिकायतकर्ता का पता नहीं चल रहा है। शिकायतकर्ता का पता लगाया जा रहा है।
मो.रिजवान खान, एबीएसए कोरांव