PRAYAGRAJ: कुलाधिपति गोल्ड मेडल पाने वाली अनुष्का श्रीवास्तव प्रतापगढ़ की रहने वाली हैं। उन्होंने बीएससी पीजी कालेज प्रतापगढ़ से 2014 और एमएससी एसबीएम कालेज लालगंज से किया। इसके बाद उन्होंने प्रो। राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया यूनिवर्सिटी से बीएड में प्रवेश लेकर शानदार सफलता दर्ज करते हुए कुलाधिपति मेडल हासिल किया। उनके पति सरस श्रीवास्तव पेशे से इंजीनियर हैं। उन्होंने बताया कि वह एमएड करके लाइब्रेरियन बनना चाहती हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने फैमली मेंबर्स के साथ ही पति सरस और सास को दिया। उन्होंने बताया कि उनके ससुरालवालों का हमेशा ही सपोर्ट मिला। यहीं कारण है कि वह इतनी बड़ी सफलता हासिल कर सकीं। परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को सफलता का टिप्स देते हुए अनुष्का ने कहा कि पढ़ाई पर पूरा फोकस होना चाहिए। सफलता का यही सबसे बड़ा मंत्र है।

प्रोफेसर बनना है जयति का लक्ष्य

कुलाधिपति गोल्ड मेडल हासिल करने वाली जयति श्रीवास्तव ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीकॉम 2016 में पूरा किया। इसके बाद उन्होंने प्रो। राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया यूनिवर्सिटी से बीएड में दाखिला लेकर सफलता हासिल की। उनके पिता आलोक कुमारी श्रीवास्तव बिजनेसमैन हैं और उनकी मां दीपिका श्रीवास्तव नैनी एडीए के एक स्कूल में टीचर है। जयति ने बताया कि बीएड के बाद उनका डीफिल करने का प्लान है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पैरेंट्स और टीचर्स को दिया। जयति कहती हैं कि सफलता के लिए एकाग्रता से पढ़ाई बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिस क्षण मेहनत और किस्मत का मिलन होता है। उसी शुभ क्षण में सफलता का जन्म होता है।