लोक सेवा आयोग ने जारी किया एपीओ 2011 का फाइनल रिजल्ट

लखनऊ के विजय कुमार टॉपर, स्मृति चौरसिया दूसरे स्थान पर

गाजीपुर के अमित कुमार यादव को मिला तीसरा स्थान

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) परीक्षा-2011 का अंतिम परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया। शाम को जारी किए गए परिणाम के आयोग की वेबसाइट पर अपलोड होते ही सफल प्रतियोगियों में खुशी की लहर दौड़ गई। परीक्षा में लखनऊ के विजय कुमार रावत पहले स्थान पर रहे। लखनऊ की ही स्मृति चौरसिया को दूसरा स्थान मिला। गाजीपुर के अमित कुमार यादव को तीसरा स्थान मिला है।

इंटरव्यू खत्म होने के एक ही दिन बाद परिणाम

आयोग की ओर से जारी परीक्षा परिणाम की खास बात ये रही कि साक्षात्कार के महज एक दिन बाद ही परिणाम घोषित कर दिया गया। गौरतलब है कि एपीओ-2011 के परिणाम का अभ्यर्थी काफी समय से इंतजार कर रहे थे। आयोग के सचिव सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि इसकी लिखित परीक्षा का परिणाम 24 दिसंबर, 2015 को घोषित किया गया था। इसमें साक्षात्कार के लिए 245 अभ्यर्थी सफल हुए थे। साक्षात्कार 25 फरवरी से दो मार्च तक आयोग में चला। कुल 72 पदों के सापेक्ष 72 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने अपने पूरे अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए हैं, उन्हें प्रोविजनल रूप में सफल घोषित किया गया है। ऐसे सभी अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे वे निर्धारित समय में अपने अभिलेख प्रस्तुत कर करें। परीक्षा का प्राप्तांक और श्रेणीवार कटऑफ जल्द ही वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दिया जाएगा। उनके अनुसार इस संबंध में सूचना अधिकार कानून के तहत कोई जानकारी नहीं दी जाएगी।

फैक्ट फाइल

2011 में घोषित की गई थी वेकेंसी

अभ्यर्थियों के प्रेशर बनाने के बाद 24 दिसंबर 2015 को लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया

साक्षात्कार के लिए 245 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था

साक्षात्कार 25 फरवरी से दो मार्च तक आयोग में चला

कुल 72 पदों के सापेक्ष 72 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए