प्रयागराज ब्यूरो । सीबीएसई कक्षा बारह के परीक्षार्थी आज से स्क्रूटनी के लिए आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यह आवेदन 17 से 21 मई के बीच होंगे। आवेदकों को 500 रुपए प्रति विषय के हिसाब से शुल्क देना होगा। इसके साथ ही परीक्षार्थी आरटीई के तहत अपनी जांची हुई उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी भी प्राप्त कर सकेंगे। सीबीएसई के मुताबिक फोटोकॉपी की सुविधा प्राप्त करने के लिए एक व दो जून को ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। प्रत्येक उत्तर पुस्तिका के लिए 700 रुपए की फीस ली जाएगी। इन चरणों में मूल्यांकन से भी परीक्षार्थी

आश्वस्त नहीं है तो वह पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करेगा। 6 से 7 जून को ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न की दोबारा जांच के लिए भी सौ रपुए फीस देनी होगी।

दसवीं कक्षा के लिए सिस्टम

दसवीं कक्षा के छात्र अंकों के सत्यापन के लिए 20 से 24 मई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए उन्हें भी पांच सौ रुपए प्रति विषय शुल्क का भुगतान करना होगा। साथ ही आवेदक अपनी उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए चार से पांच जून तक आवेदन करना होगा। पुनर्मूल्यांकन की सुविधा के लिए नौ से दस जून तक आवेदन करना होगा। इसके अलावा सीबीएसई में असफल स्टूडेंट कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं। इससे उनका साल बर्बाद नही होगा और नतीजों में सुधार होने बाद अगली क्लास में भी प्रवेश दे दिया जाएगा। इस बार दसवीं में 1.32 और 12वीं में 1.22 लाख स्टूडेंट को सप्लीमेंट्री की श्रेणी में रखा गया है।