100 से अधिक फर्जी कॉल्स आई, किसी ने दी मारपीट की सूचना तो किसी ने फायरिंग की

पुलिस पहुंची मौके पर तो नहीं मिला कोई, जिस नंबर से दी गई थी सूचना वह मिले बंद, पीसीओ से भी की गई कॉल्स

ALLAHABAD: फ‌र्स्ट अप्रैल पर लोग एक दूसरे को तो झटका देते रहे ही, पुलिस से भी पंगा लेने वाले कम नहीं रहे। लोगों ने झूठी सूचनाएं देकर पुलिस को दिन भर परेशान किए रखा। किसी ने फोन करके कहा कि दो गुटों के बीच मारपीट व फायरिंग हुई है तो कुछ ने कहा कि एक्सीडेंट हो गया है। पुलिस जब स्पॉट पर पहुंची तो वहां पर सन्नाटा नजर आया। पुलिस ने जब सूचना देने वालों के सेलफोन नंबर पर कॉल किया तो वह स्विच ऑफ मिले। कुछ कॉल्स पीसीओ से भी की गई थीं। पुलिस को छकाने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था जो देर रात तक चलता रहा।

नए इलाकों से ज्यादा फोन

सबसे अधिक फेक कॉल्स शहर के नए इलाकों से की गई। सिविल लाइंस, जार्जटाउन, कर्नलगंज एरिया से लोगों ने पुलिस के साथ फ‌र्स्ट अप्रैल मनाया। फायर ब्रिगेड तो पहले से ही सतर्क थी। लास्ट ईयर लोगों ने फायर ब्रिगेड को भी बुद्धू बनाया था तो इस पर हर कॉल पर गाड़ी रवाना की जगह, उसकी पड़ताल कर ली गई। हालांकि यह गनीमत रही कि किसी ने फर्जी सूचना देकर फायर ब्रिगेड को परेशान नहीं किया।

जिन लोगों ने फर्जी सूचना दी हैं, सेलफोन नंबर से उनका पता लगा लिया जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

राजेश यादव, एसपी सिटी