हाइवे पर लुटेरों के गिरोह संग लूट के माल का खरीदार भी गिरफ्तार

उनके कब्जे से दो पिस्टल व जिंदा कारतूस और नकदी बरामद

ALLAHABAD: हाइवे पर वाहनों से सामान लूट बेचने वाले चार लुटेरों के साथ खरीदार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आईजी द्वारा गठित टीम को यह कामयाबी गश्त के दौरान शुक्रवार को त्रिवेणी गेट पर मिली। लुटेरों से सामान खरीदने वाला व्यक्ति बीएसएफ छत्तीसगढ़ का भगोड़ा सिपाही है।

आईजी ने टीम को किया पुरस्कृत

इस कामयाबी को लेकर पुलिस लाइन सभागार में आईजी जोन की तरफ से प्रेस कंाफ्रेंस की गई। आईजी केएस प्रताप ने बताया कि पकड़े गए गिरोह के सदस्य रात में हाईवे पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। चालकों का अपहरण करके ट्रक में लगे सामान को लूट कर बेच दिया करते थे। इसके बाद वे चालक को छोड़ देते थे। गिरोह का सरगना अखिलेश सिंह उर्फ गुरू निवासी सिहीपुर थाना सरायइनायत है। वह साथी राहुल सिंह, सूरज सिंह व अजय सिंह के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया करता था। राहुल के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ में सामने आए गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम इरशाद ताला, इश्तियाक, इरशाद, जुनैद, नौशाद, शनि सिंह व राजू सिंह की तलाश की जारी है। पकड़े गए लुटेरों के कब्जे से आठ हजार चार सौ सत्तर किलो लोहा, एक 9-एमएम पिस्टल, एक पिस्टल 32 बोर व कारतूस समेत दो देशी तमंचे के साथ 4700 रुपए नकद पुलिस ने बरामद किए हैं। इस मौके पर एसएसपी शलभ माथुर, एसपी सिटी डॉ विपिन ताड़ा भी थे। आईजी ने टीम को पन्द्रह हजार रुपए से पुरस्कृत किया है।