प्रयागराज (ब्‍यूरो)। उत्तर मध्य क्षेत्र संास्कृतिक केंद्र और संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से प्रस्तुतिपरक रंगमंच की कार्यशाला का शुभारंभ गुरूवार से होने जा रहा है। एनसीजेडसीसी प्रिमाइस में संचालित होने वाली इस वर्कशाप के प्रतिभागियों का सेलेक्शन इंटरव्यू के माध्यम से किया गया है। वर्कशाप में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के सीनियर ट्रेनर अभिनय की बारीकियों को बताएंगे। वर्कशाप सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा। प्रतिभागियों को मंच सज्जा, कास्ट्यूम डिजाइन, अभिनय तथा रंगमंच की भाषा का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

247 ने किया था आवेदन
प्रस्तुति परक नाट्य कार्यशाला में प्रतिभाग करने के लिए विभिन्न राज्यों के इच्छुक कलाकारों ने आवेदन किया था। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक प्रो सुरेश शर्मा ने बताया कि विभिन्न राज्यों से 247 ने आवेदन किया था। जिसमें से दो सदस्यों की समिति के द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से 40 प्रतिभागियों का चयन किया गया। 18 प्रतिभागियों का चयन राजस्थान, बिहार, भोपाल और उड़ीसा से किया गया है। 22 प्रशिक्षुओं का चयन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, जौनपुर, बलरामपुर, लखनऊ, औरैया, प्रतापगढ़ जैसे विभिन्न जिलों से किया गया है। चयनित होने वाले प्रतिभागियों में आठ महिला प्रतिभागी भी शामिल हैं।

व्यक्तित्व का विकास करना है
उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक प्रो सुरेश शर्मा ने बताया। इस प्रस्तुति परक नाट्य कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं को नाटक कला में रूचि, निपुणता और प्रोफेशनलिज्म के साथ में उनके व्यक्तित्व का निर्माण करना है। इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को केवल थियेटर के गुर नहीं बल्कि उनकों थियेटर के दिगज्जों से भी रूबरू कराया जाएगा। जिससे युवा इन विधाओं में पारंगत होकर अपने भविष्य का निर्माण कर सके।