साइंस व कामर्स के मुकाबले आर्ट्स के सब्जेक्ट का शानदार रहा रिजल्ट

इंटरमीडिएट में आ‌र्ट्स के 97.92 परसेंट स्टूडेंट्स हुए सफल

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: समय के साथ-साथ स्टूडेंट्स की रूचि और उनके रिजल्ट में भी बदलाव होता आया है। कभी बोर्ड परीक्षाओं में साइंस और कामर्स का सबसे बेहतर रिजल्ट रहा करता था। लेकिन इस बार आ‌र्ट्स के विद्यार्थियों का दबदबा रहा। शनिवार को यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट सत्र 2021 का रिजल्ट जारी किया। हालांकि इस बार बोर्ड परीक्षाएं नहीं होने के कारण स्टूडेंट्स को प्रमोट किया गया। प्रमोट करने के लिए बोर्ड की ओर से फार्मूला अपनाया गया था। उसके हिसाब से ही सही, लेकिन इस बार बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में मानविकी यानी आ‌र्ट्स के स्टूडेंट्स आगे रहे। हालांकि कामर्स और साइंस के मुकाबले कोई खास अंतर नहीं दिखाई दिया। लेकिन फिर भी आ‌र्ट्स का रिजल्ट दोनों ही स्ट्रीम के मुकाबले .04 प्रतिशत अधिक रहा।

आ‌र्ट्स में 97.92 प्रतिशत हुए पास

यूपी बोर्ड की ओर से शनिवार को जारी किए गए बोर्ड एग्जाम में स्ट्रीम वाइज इंटर का रिजल्ट भी जारी किया। इंटर में सबसे अधिक पासिंग परसेंटेज आ‌र्ट्स के स्टूडेंट्स का रहा।

आ‌र्ट्स सब्जेक्ट में रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या 9, 32,445 रही। जबकि एग्जाम में सफल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 9,13,093 रही।

साइंस में स्टूडेंट्स का पासिंग परसेंटेज 97.88 रहा। साइंस स्ट्रीम में रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या 15,27,442 रही। जबकि उत्तीर्ण होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 14,95,097 रही।

कामर्स में रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या 72,211 रही। जिसमें 70,206 स्टूडेंट्स सफल घोषित किए गए। कामर्स का पासिंग परसेंटेज 97.22 रहा।

कृषि व व्यवसायिक का भी शानदार रहा रिजल्ट

यूपी बोर्ड इंटर के रिजल्ट घोषित होने के साथ ही अलग-अलग कुछ महत्वपूर्ण विषयों के रिजल्ट भी घोषित किए गए। जिसमें कृषि और व्यवसायिक विषय शामिल रहे। कृषि भाग 1 में रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या 23,051 रही। सफल स्टूडेंट्स की संख्या 22,105 रही। कुल रिजल्ट का प्रतिशत 95.89 रहा। इसी प्रकार कृषि 2 में रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स 18,416 रही। जबकि सफल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 18,069 रही। पासिंग परसेंटेज 98.11 रहा। इसी प्रकार व्यवसायिक विषय की रिजल्ट पर ध्यान दें तो इसमें रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या 36,682 रही। जबकि सफल स्टूडेंट्स वालों की संख्या 36,123 रही। व्यवसायिक का रिजल्ट प्रतिशत 98.47 रहा।