प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इलाहाबाद हाई कोर्ट को सोमवार को स्थायी चीफ जस्टिस मिल गया। सोमवार की शाम चीफ जस्टिस के न्याय कक्ष में आयोजित प्रोग्राम में प्रदेश की गवर्नर आनंदी बेन पटेल ने नवनियुक्त चीफ जस्टिस अरुण भंसाली को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। इसी वक्त उन्हें हाई कोर्ट का चार्ज भी हैंडओवर कर दिया गया। वह इलाहाबाद हाई कोर्ट के 51 वें चीफ जस्टिस बने हैं। इस मौके पर हाई कोर्ट के सभी जस्टिस के साथ स्टॉफ मेम्बर्स और सीनियर एडवोकेट्स मौजूद रहे। इस मौके पर प्रदेश के चीफ सेक्रेट्री दुर्गा शंकर मिश्र भी मौजूद रहे।

21 नवंबर से रिक्त था पद
हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रहे प्रीतिंकल दिवाकर 21 नवंबर 2023 को रिटायर हुए थे। इसके बाद सीनियर जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता को एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में कार्यभार सौंपा गया था। सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने दिसंबर 23 में जस्टिस भंसाली को इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किए जाने की सिफारिश की थी। दो फरवरी 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आदेश पर उनकी नियुक्ति की अधिसूचना भारत सरकार द्वारा जारी की गई। जस्टिस भंसाली आदेश जारी होने के बाद प्रयागराज पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका कमिश्नर और पुलिस आयुक्त समेत अन्य अफसरों ने स्वागत किया था। सोमवार की शाम गवर्नर आनंदी बेन पटेल ने उन्हें शपथ दिलायी। बता दें कि जस्टिस अरुण भंसाली इनकम टैक्स, कॉरपोरेट, सिविल और संवैधानिक मामलों के अच्छे जानकार हैं।

राजस्थान हाई कोर्ट से हुआ तबादला
जस्टिस भंसाली आठ जनवरी 2013 को वह राजस्थान हाई कोर्ट के न्यायाधीश बने। मुख्य न्यायमूर्ति भंसाली का जन्म 15 अक्तूबर 1967 को जोधपुर में हुआ है। बीकाम ,एलएलबी के बाद उन्होंने आठ जुलाई 1989 से वकालत शुरू की। आठ जनवरी 2013 को वह राजस्थान हाई कोर्ट के न्यायाधीश बने। जोधपुर पीठ में सेवाएं दीं। उन्होंने अपने 11 साल के न्यायिक कार्यकाल में 1230 रिपोर्टेरू जजमेंट दिए हैं। शपथ ग्रहण समारोह में सीनियर जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता, एमसी त्रिपाठी, अंजनी कुमार मिश्रा, वीके बिरला, सिद्धार्थ वर्मा, राहुल चतुर्वेदी, एसडी सिंह, सौरभ श्याम शमशेरी सहित सभी न्यायमूर्ति, महाधिवक्ता अजय कुमार मिश्र, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, महानिबंधक राजीव भारती, हाई कोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद के अध्यक्ष अशोक सिंह, महासचिव नितिन शर्मा सहित बड़ी संख्या में हाई कोर्ट के वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे।