प्रयागराज (ब्यूरो)।इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबाल अकादमी और यूथ फुटबाल अकादमी ने अपरेश हलदार स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता के अंडर-14 आयु वर्ग फाइनल में जगह बना ली है। एबीआईसी मैदान पर गुरुवार को खेले गये पहले सेमीफाइनल में इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबाल अकादमी ने कहार गल्ला फुटबाल अकादमी को 3-0 से हराया। राज सोनी ने दो और अंबर विशाल ने एक गोल किया।

दूसरे सेमीफाइनल में यूथ फुटबाल अकादमी ने एनएफए को देवांग भारती के गोल की बदौलत 1-0 से हराया। मैच से पहले आईपीएल क्रिकेटर यश दयाल और उनके पिता विजी ट्रॉफी खिलाड़ी चंद्रपाल दयाल ने परिचय प्राप्त किया। मैच में अकादमी के कोषाध्यक्ष संजीव चंदा और रिटायर्ड स्पोर्ट्स ऑफिसर एमएच चौधरी ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर सुदेव मजूमदार, सुब्रतो बनर्जी, विपलब घोष, मोहन लाल कनौजिया, संजय पांडेय आदि खिलाडी मौजूद रहे।

आनंद शुक्ला की जीत में रोहित चमके

आनंद शुक्ला क्रिकेट क्लब ने चौधरी अमरनाथ क्रिकेट प्रतियोगिता में नर्बदा प्रसाद क्रिकेट क्लब को आठ विकेट से हराकर पूर्ण अंक अर्जित किए है। विजेता टीम के रोहित सरोज की धमाकेदार पारी (83 रन) खेल अपनी टीम को जीत दिलाई है।

गुरुवार को केपी कॉलेज मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए नर्बदा प्रसाद क्रिकेट क्लब ने 34.1 ओवर में 175 रन (विपुल द्विवेदी 48, सौरभ सिंह 29, ओम चौरासिया 28, श्रेयांश अग्रहरी 3/17, नवीन पांडेय 3/26) बनाए। जवाब में आनंद शुक्ला की टीम ने 22.3 ओवर में दो विकेट पर 176 रन (रोहित सरोज 83, अंशुमान शुकला 39, मधुकर शुक्ला 28 रन) बना लिए। मैच में विपिन केशरवानी व तौसीफ शेख ने अंपायरिंग और अभिषेक त्रिपाठी ने स्कोरिंग की।

---------------