-यूपी आरएनएसएल के पूर्व परियोजना अभियंता पर केस

-धमकाने वाले के बारे में पता लगा रही कर्नलगंज पुलिस

PRAYAGRAJ: 'मैं अतीक का शूटर तोता बोल रहा हूं। अशोक त्रिपाठी से मामला हला-भला कर लो नहीं तो घर से उठाकर 24 घंटे के भीतर मार देंगे.' कुछ इसी अंदाज में अधिवक्ता संतोष कुमार शुक्ला को फोन पर धमकी दी गई है। इससे परेशान अधिवक्ता ने कर्नलगंज थाने में उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड (यूपी आरएनएसएल) के पूर्व परियोजना अभियंता अशोक कुमार त्रिपाठी व शूटर तोता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस नंबर के आधार पर धमकी देने वाले के बारे में पता लगा रही है।

कमिश्नर से की थी शिकायत

थरवई थाना क्षेत्र के सहसों निवासी संतोष शुक्ला जिला अदालत में वकालत करते हैं। उनका आरोप है कि यूपी आरएनएसएल की ओर से काल्विन अस्पताल में कई जगह पर निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। उसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ था, जिसकी शिकायत उन्होंने कमिश्नर से लेकर अन्य अधिकारियों से की थी। ठेकेदार आनंद सेठ की ओर से भी शाहगंज थाने में अशोक त्रिपाठी समेत कई अन्य के खिलाफ एफआइआर कराई गई थी। अधिवक्ता का दावा है कि जांच के बाद अशोक त्रिपाठी का डिमोशन कर दिया गया और प्रयागराज से हटाकर वाराणसी भेज दिया गया। मंगलवार को उनके पास एक अंजान नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले शख्स ने खुद को अतीक का शूटर तोता बताया और गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। धमकाने वाले ने ठेकेदार आनंद सेठ को मारने की बात कह रहा था। इस पर अधिवक्ता ने एसएसपी से शिकायत की। फिर उनके आदेश पर कर्नलगंज थाने में अशोक त्रिपाठी व शूटर के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई। इंस्पेक्टर कर्नलगंज अवन दीक्षित का कहना है कि जल्द ही धमकी देने वाले के बारे में पता लगा लिया जाएगा।