प्रयागराज ब्यूरो । पुश्तैनी मकान में पांच पालतू कुत्तों को खाना-पानी देना वाला कोई नहीं, बाकी चार की हालत भी पतली
उमेश पाल शूटआउट कांड के बाद अतीक अहमद और उसके परिवार पर पुलिस की सख्ती का असर बेजुबान पालतू जानवरों पर भी पड़ा है। इस शूटआउट कांड में अतीक, अशरफ, शाइस्ता और एक बेटा नामजद है। दो बेटे पहले से जेल में हैं और दो तो पुलिस ने किस जिले के बाल संरक्षण गृह में भेज दिया है? इसका पता आठ दिन बाद भी नहीं चला है। पुलिस की लगातार छापेमारी से डरकर अतीक के चकिया स्थित पुश्तैनी मकान पर रहने वाले नौकर चाकर भी गायब हो चुके हैं। नतीजा विदेशी नस्ल के पांच पालतू कुत्तों को खाना और पानी देने वाला कोई नहीं है। शुक्रवार को इसमें से एक फीमेल डॉग ब्रूनो की भूख से तड़पकर मौत हो गई। चार अन्य पालतू कुत्तों की हालत भी खराब है। कोई खाना-पानी तक देने वाला नहीं है। आस-पड़ोस के लोगों ने भी सख्ती के चलते दूरी बना ली है।

कुत्ते व घोड़े का शौकीन है अतीक
अतीक अहमद फिलहाल गुजरात की साबरमती व भाई अशरफ बरेली के जेल में बंद है। अतीक अहमद को विदेशी नस्ल के कुत्तों के साथ घोड़े पालने का शौक रहा है। इसी के चलते उसके चकिया के पुश्तैनी मकान में उसने पांच विदेश नस्ल के कुत्ते पाल रखे थे। बताया जाता है कि ये सभी ग्रेट डेन प्रजाति के हैं, जो कि अतीक के परिवार की सुरक्षा के लिए रखे गए थे। शुरुआती दौर में पीडीए ने अतीक के पुश्तैनी मकान को जमींदोज किया था। उसके बाद कुत्ते उसी जमींदोज हुये मकान के अंदर लोहे से बनाए गए एक कमरे में रह रहे हैं। उनको खाना पानी देने के लिए नौकर चाकर रखे गए थे। परिवार के कुछ लोग भी आकर खाना-पानी दे देते थे। उमेश पाल शूटआउट कांड के बाद अतीक व उसके परिवार का नाम सामने आने के बाद पुलिस की सख्ती शुरू हुई तो परिवार के सदस्य गायब हो हो गए। नौकर चाकर तक पुलिस पूछताछ से बचने के लिए भाग निकले। इसके बाद से इन कुत्तों को कोई खाना-पानी देने वाला तक कोई नहीं है। अन्य चार कुत्तों की हालत भी बिगड़ी हुई है।

मुलायम से मिलाया था हाथ
बताया जाता है कि शुक्रवार को मरे ब्रूनो से माफिया अतीक को बेहद लगाव था। उसकी मौत की सूचना के साथ एक फोटोग्राफ भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसमें अतीक तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के साथ दिख रहा है। यह पिक्चर मुलायम के अतीक के घर के पहुंचने के समय की बतायी जा रही है। उसी समय किसी ग्रेट डेन नस्ल के कुत्तों में से एक कुत्ते से अतीक ने मुलायम सिंह से हाथ मिलवाया था। उसका नाम ब्रोनो ही था।