प्रयागराज (ब्यूरो)। अली अहमद के खिलाफ प्रॉपर्टी डीलर जीशान से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है। यह मुकदमा करेली थाने में दर्ज हुआ था। केस दर्ज होने के बाद अली अहमद अंडर ग्राउंड हो गया था। पुलिस द्वारा उसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। हाल ही में अली पुलिस को चकमा देते हुए कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। सरेंडर के बाद उसे कोर्ट द्वारा न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। करेली पुलिस छह महीने से उसकी तलाश में हाथ पांव मार रही थी। खैर अली द्वारा सरेंडर किए जाने के बाद करेली पुलिस की निष्क्रियता सामने आ गई थी। मामले के विवेचक द्वारा न्यायाधीश कक्ष संख्या चतुर्थ के सामने अली की पुलिस कस्टडी रिमांड अर्जी पेश की गई। अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनने के बाद कोर्ट द्वारा अली की 24 घंटे पुलिस रिमांड कस्टडी मंजूर की गई। कोर्ट ने कहा है कि रिमांड अवधि में अभियुक्त यानी अली के भूख और प्यास का पुलिस बराबर ध्यान देगी। उसे मानसिक व शारीरिक रूप से किसी भी प्रकार प्रताडि़त नहीं किया जाय। रिमांड अवधि में पूछताछ के दौरान बाकायदे वीडियो ग्राफी भी कराई जाय।