मऊआइमा में दिनेश चंद्र मौर्य को दोनों ने मारी थी गोली, तलाश में थी पुलिस

हॉस्पिटल में दिनेश से डिप्टी सीएम के मिलने के बाद एक्शन मोड में आई पुलिस

PRAYAGRAJ: मऊआइमा में शनिवार देर रात हुई पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए। इन्हीं दोनों द्वारा शुक्रवार को परिवहन निगम के कंडक्टर व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वर्कर दिनेश चंद्र मौर्य को गोली मारी गई थी। दोपहर के वक्त डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दिनेश से मिलने एसआरएन हॉस्पिटल पहुंचे। उससे मिलकर डिप्टी सीएम के लौटते ही एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया था।

चौकी इंचार्ज हुए लाइन हाजिर

मरखामऊ मऊआइमा निवासी दिनेश चंद्र मौर्य शुक्रवार को घर जा रहा था। रास्ते में बाइक सवार उसे गोली मार दिए थे। घायलावस्था में पुलिस द्वारा उसे एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। यहां इलाज बाद उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई। शनिवार दोपहर के वक्त डिप्टी सीएम उससे मिलने एसआरएन हॉस्पिटल पहुंचे। इसके बाद अधिकारी एक्शन मोड में आ गए। एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने चौकी इंचार्ज कस्बा मऊआईमा को लाइन हाजिर कर दिया।

गदाईपुल के पास हुई मुठभेड़

शाम के वक्त दिनेश चंद्र मौर्य को गोली मारने वालों की तलाश में टीम एसओजी प्रभारी मनोज सिंह, मोहम्मद याकूब सहित पूरी टीम के साथ एक्टिव थे। एसएपी गंगापार टीम की मानीटरिंग कर रहे थे। इस बीच उन्हें खबर मितली कि कंडक्टर को गोली मारने वाले साथी से मिलने आ रहे हैं। यह सुनते ही पुलिस एक्टिव हो गई। एसओजी गंगापार और क्राइम ब्रांच की टीम मऊआईमा गदाईपुल के पास पहुंची तो बाइक से दो संग्धि आते हुए दिखाई दिए। रोते ही वह पुलिस टीम पर फायर कर दिए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दोनों घायल होकर गिर पड़े। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। एक का नाम अतीक पुत्र अकबर निवासी सुल्तानपुर खास मऊआइमा व दूसरा अबुल उर्फ जैद पुत्र आशिक अली निवासी सुल्तानपुर खास मऊआईमा बताया गया। दोनों के खिलाफ थाने में दो से तीन मुकदमें हैं। दोनों को पुलिस इलाज के लिए एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट करवाई।

मुठभेड़ में दो शातिर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। इन्हीं दोनों के द्वारा शुक्रवार को दिनेश चंद्र मौर्य को गोली मारी गई थी। दोनों की तलाश में टीम काम्बिंग कर रही थी।

धवल जायसवाल, एसपी गंगापार