- सीबीएसई की ओर से सिटी के पांच सेंटर्स पर हुई 12वीं हिंदी कंपार्टमेंट परीक्षा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सीबीएसई की ओर से चल रही कंपार्टमेंट परीक्षा में सोमवार को 12वीं हिंदी का पेपर आयोजित हुआ। जिसमें इम्प्रूवमेंट के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स शामिल हुए। इस दौरान सिटी में पांच सेंटर्स बनाए गए थे। रीक्षा के दौरान सेंटर्स पर उपस्थित स्टूडेंट्स की संख्या 95 फीसदी रही। हिंदी में इम्प्रवूमेंट या कंपार्टमेंट एग्जाम में शामिल होने के लिए कुल 2000 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि 23 सितंबर से चल रही कंपार्टमेंट एग्जाम में अभी तक कुल 80 परसेंट स्टूडेंट्स की उपस्थिति दर्ज की गई।

कोविड से बचाव के उठाए जा रहे खास उपाय

कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए सीबीएसई की ओर से कोविड 19 के बचाव को लेकर विशेष गाइड लाइन जारी की गई है। इस दौरान सेंटर्स पर स्टूडेंट्स की संख्या और सोशल डिस्टिेंसिग का पालन करने के साथ ही स्टूडेंट्स को थर्मल स्केनिंग के बाद ही सेंटर में प्रवेश दिए जाने की व्यवस्था की गई। सीबीएसई की रीजनल सेकेट्री श्वेता आरोड़ा ने बताया कि पहले कंपार्टमेंट एग्जाम में एक क्लास रूम में 24 स्टूडेंट्स के सिटिंग की व्यवस्था की गई थी। लेकिन इस बार कोविड 19 को देखते हुए सीबीएसई की ओर से एक क्लासरूम में 12 स्टूडेंट्स का अरेंजमेंट करने के लिए निर्देश दिया गया था। वहीं कई स्कूलों में जांच के दौरान पता चला है कि कोविड 19 को देखते हुए उन्होंने एक क्लासरूम में 6 स्टूडेंट्स के ही बैठने की व्यवस्था की है। जिससे सोशल डिस्टिेंसिग के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जा सके।