इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में चल रही दाखिले की प्रक्रिया

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में मंडे को बीएससी मैथ्स में कुल 44 एडमिशन हुए। इसमें जनरल में 14, ओबीसी में 26, एससी में दो एवं एसटी वर्ग में दो प्रवेश लिए गए। मंडे को बीएससी मैथ्स में प्रवेश के लिए जनरल में 205 अंक तक, ओबीसी में 168 अंक तक, एससी में 117 अंक तक एवं सभी एसटी वर्ग को प्रवेश के लिए बुलाया गया था। बीए में भी 81 एडमिशन लिए गए। इसमें जनरल में 21, एससी में 57 एवं पीएच कोटे का प्रवेश हुआ। बीए में प्रवेश के लिए 200 अंक तक जनरल, 100 अंक तक एससी एवं सभी एसटी वर्ग को प्रवेश के लिए बुलाया गया था। ट्यूजडे को बीकाम में इम्पलाई वार्ड एवं टीचर्स वार्ड के भी प्रवेश की घोषणा की है। इसके लिए सभी अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रार की ओर से जारी सर्टिफिकेट समेत अदर डाक्यूमेंट्स लाने होंगे। इविवि ने आगे के प्रवेश के लिए भी कट ऑफ मेरिट जारी कर दी है। सभी प्रवेश कार्य प्रवेश भवन में सुबह नौ बजे से शुरु होंगे।

जगत तारन में अंतिम मौका

जगत तारन ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। कमला देवी ने बताया है कि जो छात्राएं बीए में प्रवेश नहीं ले सकी हैं, उन्हें दो अगस्त को सुबह नौ बजे कॉलेज पहुंचना होगा। एसएस खन्ना डिग्री कॉलेज की प्रिंसिपल ने बताया कि बीएससी तृतीय वर्ष एवं बीएससी उत्तीर्ण वे छात्राएं जिन्होंने बीएससी में जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान तथा रसायन विज्ञान विषय लिया है। डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए फार्म प्राप्त कर सकती हैं। वहीं एमएससी जन्तु विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान प्रथम वर्ष में प्रवेश के फार्म भी मिल रहे हैं।

इविवि की कट ऑफ मेरिट

बीए

दो अगस्त- 144 अंक तक ओबीसी एवं सभी एसटी

तीन अगस्त- इम्पलाई वार्ड एंड टीचर्स वार्ड का प्रवेश

बीएससी होम साइंस

दो अगस्त- 85 अंक तक जनरल, 70 अंक तक ओबीसी एवं सभी एससी व एसटी

बीएससी बॉयो

दो अगस्त- 209 अंक तक जनरल, 150 अंक तक ओबीसी, 118 अंक तक एससी एवं सभी एसटी

बीएफए

तीन अगस्त- 108 अंक तक जनरल, 96 अंक तक ओबीसी, 78 अंक तक एससी एवं सभी एसटी

बीपीए वोकल

तीन अगस्त- 299 अंक तक जनरल, 122 अंक तक एससी एवं सभी एसटी

बीपीए सितार

तीन अगस्त- जनरल के सभी कैंडिडेट्स

बीपीए तबला

तीन अगस्त- जनरल के सभी कैंडिडेट्स