प्रयागराज (ब्यूरो)। छात्र अभिषेक गुप्ता के आरोपों को लेकर यूनिवर्सिटी में बुधवार को एक बार फिर तनाव की स्थिति हो गई जब एक ऑडियो वायरल हो गया। इस ऑडियो के वायरल होते ही यूनिवर्सिटी का माहौल गरमा गया। सैकड़ों छात्रों ने लाइब्रेरी गेट पर नारेबाजी शुरू कर दी। एहतियातन पुलिस पहुंची तो मामला थोड़ा नरम पड़ा। हालांकि छात्रों का आक्रोश कम नहीं हुआ तो डीएसडब्ल्यू छात्रों से बात करने पहुंचे। छात्रों ने चीफ प्राक्टर और सहायक प्राक्टर पर कार्रवाई की मांग करते हुए कुलपति को संबोधित ज्ञापन डीएसडब्ल्यू को सौंपा। वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन के माथे पर कोई शिकन नहीं है। यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि मामला जांच का है। आरोपों की जांच होगी।
ऑडियो हो गया वायरल
दो दिन पहले एसएसएल के छात्र अभिषेक गुप्ता ने आरोप लगाया था कि प्राक्टर आफिस में उसे बुलाया गया। जहां पर उसके साथ अभद्रता की गई। इस मामले को लेकर सोमवार को लाइब्रेरी गेट पर छात्रों ने जमकर हंगामा किया था। छात्र अभिषेक गुप्ता का आरोप बेहद गंभीर था। इस मामले में सोमवार को विवि प्रशासन ने सारे आरोपों को खारिज कर दिया था। मगर बुधवार को छात्र अभिषेक के आरोपों को लेकर एक आडियो वायरल हुआ। जिसमें छात्र के अलावा अन्य कई लोगों की आवाज आ रही है। इस आडियो के वायरल होने के बाद छात्र बुधवार को लाइब्रेरी गेट पर जमा हो गए। जहां पर डीएसडब्ल्यू हर्ष कुमार ने छात्रों को समझाया। साथ ही छात्रों का ज्ञापन लिया।
कैसे रिकार्ड हुई आफिस में बात
वैसे वाकई ये मामला जांच का विषय हो गया है कि आखिर प्राक्टर आफिस में हो रही बातचीत कैसे रिकार्ड हो गई। जबकि आफिस में किसी भी छात्र को मोबाइल ले कर जाने की अनुमति नहीं है। लाइब्रेरी गेट पर छात्रों के हंगामे से रोड पर अफरातफरी का माहौल रहा। पुलिस ने कई बार लोगों को उधर से गुजरने से रोका। हालांकि छात्र केवल विवि प्रशासन के खिलाफ ही नारेबाजी कर रहे थे। मगर आने जाने वाले राहगीरों में डर का माहौल रहा।
प्राक्टर आफिस में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। ऐसे में मोबाइल में रिकार्ड बातचीत की फोरेंसिंक जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
डा.राकेश सिंह, चीफ प्राक्टर
मामला संज्ञान में है। आडियो की रिकार्डिंग की जांच होने के बाद ही कुछ कहना ठीक होगा।
जय कपूर, जनसम्पर्क अधिकारी