ÙðãUM¤ »ýæ× ææÚÌè ØêçÙßçâüÅè ·¤è ¥æðÚ âð çÂýØÎçàæüÙè ÕæçÜ·¤æ §¢ÅÚ ·¤æÜðÁ, Á×éÙèÂéÚ ×ð´ ¿Ü ÚãUð Õè°Ç Âý‰æ×, çmÌèØ ¥æñÚ °×°Ç ÌèâÚð âð×ðSÅÚ ·¤æ Âýçàæÿæ‡æ ·¤æØü·ý¤× ·¤æ àæé·ý¤ßæÚ ·¤æð â×æÂÙ ãUæð »Øæ

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: नेहरू ग्राम भारती यूनिवर्सिटी की ओर से प्रियदर्शिनी बालिका इंटर कालेज, जमुनीपुर में चल रहे बीएड प्रथम, द्वितीय और एमएड तीसरे सेमेस्टर का प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एनजीबीयू के बीएड विभाग के सभी टीचर्स ने उपस्थित होकर समापन समारोह सम्पन्न कराया। कार्यक्रम के बाद शिक्षा संकाय के डीन, प्रोफेसर केके तिवारी ने प्रशिक्षुओं को अपना आर्शिवाद दिया। इसके बाद अध्यक्षीय भाषण के माध्यम से प्रिंसिपल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह के आखिर में केन्द्राध्यक्ष साधना त्रिपाठी, धर्मेन्द्र सिंह व प्रतिमा मिश्रा मौजूद रही। धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

नेहरू ग्राम भारती यूनिवर्सिटी की ओर से प्रियदर्शिनी बालिका इंटर कालेज, जमुनीपुर में चल रहे बीएड प्रथम, द्वितीय और एमएड तीसरे सेमेस्टर का प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हो गया