प्रयागराज ब्यूरो । इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने गुरूवार को कटआफ जारी किया। जिसमे बीए, बीसीए, बीएससी मैथ्स समेत प्रोफेशनल कोर्स भी शामिल है। बीए मे अनारक्षित श्रेणी मे 566 अंक, बीसीए ओबीसी श्रेणी मे 375 अंक। बीएससी मैथ्स मे अनारक्षित श्रेणी मे 515 अंक, ओबीसी श्रेणी मे 458 अंक, एससी श्रेणी मे 304 अंक, एसटी श्रेणी मे 51 अंक, ईडब्ल्यूएस श्रेणी मे 479 अंक।

प्रोफशनल कोर्सों मे बीए इन फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलाजी मे अनारक्षित श्रेणी मे 175 अंक, ओबीसी श्रेणी मे 157 अंक, एससी श्रेणी मे 65 अंक, ईडब्ल्यूएस श्रेणी मे 102 अंक। बीसीए एमसीए डेटा साइंस मे अनारक्षित श्रेणी मे 420 अंक, ओबीसी श्रेणी मे 350 अंक, एससी श्रेणी मे 160 अंक, ईडब्ल्यूएस श्रेणी मे 390 अंक। बीए एलएलबी मे अनारक्षित श्रेणी मे 537 अंक, एसटी श्रेणी मे 376 अंक।

सीएमपी डिग्री कालेज ने जारी करी कटआफ

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के बाद सीएमपी डिग्री कालेज ने शुक्रवार को यूजी एवं पीजी की कटआफ जारी करी। बी काम मे अनारक्षित श्रेणी मे 360 अंक, एसटी के सभी अभ्यर्थी जो प्रवेश मे सम्मिलित थे। बीएससी बायो अनारक्षित श्रेणी मे 530 अंक, एसटी के सभी अभ्यर्थी जो प्रवेश मे सम्मिलित थे। बीएससी मैथ्स मे अनारक्षित श्रेणी मे 505 अंक, एसटी के सभी अभ्यर्थी जो प्रवेश मे सम्मिलित थे। बीसीए मे अनारक्षित श्रेणी मे 410 अंक, एसटी के सभी अभ्यर्थी जो प्रवेश मे सम्मिलित थे। बीसीए एंड एमसीए डाटा साइंस मे अनारक्षित श्रेणी मे 370 अंक, एसटी के सभी अभ्यर्थी जो प्रवेश मे सम्मिलित थे।

वही परास्नातक विषयों मे

प्राचीन इतिहास मे एससी श्रेणी मे 79 अंक, अर्थशास्त्र विभाग ने ओबीसी श्रेणी मे सभी को, ईडब्ल्यूएस, एससी और एसटी के सभी अभ्याथिर्यों को बुलया गया, शिक्षाशास्त्र मे अनारक्षित श्रेणी मे 65 अंक ओबीसी श्रेणी मे 15 अंक, एससी श्रेणी मे सभी को, ईडब्ल्यूएस श्रेणी मे 15 अंक एवं एसटी श्रेणी के सभी अभ्यर्थी , अंग्रेजी विभाग ने ओबीसी श्रेणी मे 60 अंक, ईडब्ल्यूएस श्रेणी मे 62 अंक, एससी एवं एटी श्रेणी के सभी अभ्यर्थियों को बुलाया, हिंदी विभाग ने एससी श्रेणी मे 35 अंक, एवं एसटी के सभी के अथ्यर्थी, भूगोल मे अनारक्षित श्रेणी मे 121 अंक, एससी श्रेणी मे 88 अंक एवं एसटी श्रेणी के सभी अभ्यर्थी, मध्यकालीन इतिहास अनारक्षित श्रेणी मे 80, ओबीसी श्रेणी मे 50 अंक, एससी श्रेणी मे 35 अंक, ईडब्ल्यूएस श्रेणी मे 50 अंक, एसटी के सभी अभ्यर्थी एवं दर्शनशास्त्र विभाग ने प्रवेश परीक्षा मे सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों को बुलाया है। राजनीति विज्ञान विभाग ने ओबीसी श्रेणी मे 137 अंक, एससी श्रेणी मे 110 अंक, मनोविज्ञान विभाग ने प्रवेश परीक्षा मे उपस्थित सभी अभ्यर्थियों को बुलाया है। समाजशास्त्र विभाग ने अनारक्षित श्रेणी मे 105 अंक, एससी श्रेणी मे 68 अंक, एवं एसटी के सभी अभ्यर्थी, वनस्पति विज्ञान विभाग ने, ओबीसी श्रेणी मे 81 अंक, एससी श्रेणी मे 56 अंक, एवं एसटी के सभी अभ्यर्थी, रसायन विज्ञान विभाग ने अनारक्षित श्रेणी मे 112 अंक, ओबीसी श्रेणी मे 92 अंक, एससी एवं एसटी श्रेणी के प्रवेश परीक्षा मे उपस्थित सभी अभ्यर्थी को बुलाया है। भौतिक विज्ञान ्रविभाग ने अनारक्षित श्रेणी मे 114 अंक, एससी एवं एसटी के प्रवेश परीक्षा मे सम्मिलित सभी अभ्यथिर्यो को बुलाया गया है.गणित विभाग ने ओबीसी श्रेणी मे 82 अंक, एससी एवं एसटी के सभी अभ्यथिर्यों को बुलाया गया। जीव विज्ञान विभाग ने अनारक्षित श्रेणी मे 145 अंक, एससी श्रेणी मे 100 अंक वाले अभ्यर्थी प्रवेश के लिए अर्ह है। एम0काम0 मे एससी एवं एसटी के प्रवेश परीक्षा मे सम्मिलित सभी अभ्यर्थी, रक्षा शास्त्र मे अनारक्षित श्रेणी मे 150 अंक, एलएलबी मे अनारक्षित श्रेणी मे 163 अंक, एलएलएम मे ओबीसी श्रेणी मे 157 अंक, ईडब्ल्यूएस श्रेणी मे 159 अंक वही उर्दू एवं संस्कृत के वे सभी छात्र जिन्होंने प्रवेश दी हो।