बांदा जिले के मूल निवासी जफर का मकान ले रखा था अतीक की फैमिली ने किराये पर
मकान मालिक की अनापत्ति पर बिजली का कनेक्शन था अतीक की पत्नी के नाम

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बाबा का बुलडोजर करीब पांच घंटे तक चलता रहा। पूरा मकान ढहने तक इस कार्रवाई का विरोध करने वाला कोई सामने नहीं आया। यह कार्रवाई चकिया इलाके में ही ही गयी। मकान गिराये जाने की कार्रवाई के दौरान स्पॉट पर मौजूद रहे पुलिस अफसर कुछ भी बोलने से कतराए। कुरेदने पर सिर्फ इतना कहा कि यह कार्रवाई पीडीए की तरफ से की जा रही है। हम तो यहां सिर्फ शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आए हैं।
पीडीए की कार्रवाई बताकर टालते रहे पुलिस अफसर
चकिया मोहल्ले में जिस दो मंजिला मकान को बुधवार को ढहाया गया उसका मालिक जफर अहमद को बताया गया है। उनके परिवार का कोई भी सदस्य मौके पर मौजूद नहीं था। बताया गया कि यह परिवार बांदा जिले का रहने वाला है। उन्होंने इस मकान को अतीक की फैमिली तो तब किराये पर दिया था जब अतीक के खुद के चकिया स्थित आवास पर बुल्डोजर चला दिया गया था। इस मकान में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और बेटे रहा करते थे। इसमें से तीन पांच दिन पूर्व हुई उमेश पाल और उसके दोनो गनर की हत्या में नामजद हैं। अफवाह रही कि सुलेम सराय में घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी यहां आए थे। उनका इस घटना से पहले भी यहां आना जाना था। वैसे पुलिस की तरफ से इस मामले में एक शब्द भी नहीं बोला गया है। पुलिस अफसर किसी भी सवाल का जवाब देने से बचते रहे। उन्होंने इसे पीडीए की कार्रवाई बताया तो पीडीए के अफसर भी कुछ बोलने से बचते रहे। यह भी पुष्ट नहीं किया गया कि जफर अहमद के खिलाफ जिले में कोई मुकदमा दर्ज है क्या?

पूरा मकान कराया गया खाली
सुबह दस बजे के आसपास से ही चकिया इलाके में भारी संख्या में फोर्स मूव करने लगी थी। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से पहले पूरे मकान को खाली कराया गया। मकान के अंदर मौजूद अतीक अहमद के परिवार के सभी सामान व फर्नीचर आदि बाहर निकाले गए। जफर के मकान पर गरज रही जेसीबी को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। सुरक्षा में सिर्फ सिविल ही नहीं पीएसी व फायर ब्रिगेड के जवान भी मुस्तैद नजर आए। सुबह करीब 11 बजे से शुरू मकान के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शाम तक चलती रही।

करोड़ों में थी मकान की कीमत
जफर अहमद मूल से बांदा जनपद के अधिवक्ता मो। हबीब खान का बेटा बताया गया है। बताते हैं कि उसने चकिया में माफिया अतीक अहमद के पुस्तैनी मकान से थोड़ा आगे स्थित मकान जनवरी 2021 में खरीदा था। इस मकान की कीमत करोड़ों में आंकी गई है। जफर अहमद के इस मकान के ठीक सामने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के मायकेवालों का घर है। 2020 सितंबर में अतीक अहमद का पुस्तैनी मकान पीडीए के द्वारा ढहा दिया गया था। सिर से छत छिन जाने के बाद शाइस्ता परवीन मायके वालों के सामने स्थित जफर अहमद के घर में 2021 से परिवार संग रहने लगीं। इस मकान में बिजली का कनेक्शन अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के ही नाम है। अतीक अहमद के अधिवक्ता खान सौलत हनीफ की मानें तो जफर अहमद के पूरे मकान को शाइस्ता परवीन किराए पर ले रखी थीं। इसलिए बिजली का कनेक्शन वह अलग से करा रखी थीं। कितने रुपये हर महीने किराए के रूप में अतीक की फैमिली भुगतान करती थी? इस सवाल का जवाब देने वाला मौके पर कोई नहीं था।

कार्रवाई पूर्व घर छोड़ चुका था परिवार
सुलेमसराय में 24 फरवरी को दिन दहाड़े बसपा विधायक राजू पाल मर्डर केस के गवाह उमेश पाल और उनके गनर संदीप यादव व राघवेन्द्र की हत्या कर दी गई थी। गोलियों की तड़तड़ाहट व बम के धमाकों की गूंज पूरे प्रदेश में जा पहुंची। हत्या के बाद उमेश पाल की पत्नी जया पाल द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई। इसमें माफिया अतीक अहमद, उनके भाई अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवनी, गुड्डू मुस्लिम एवं गुलाम सहित अतीक के दो बेटों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस माफिया अतीक अहमद की फैमिली की तलाश में जुटी है। बुधवार को पीडीए की टीम भारी संख्या में फोर्स और जेसीबी के साथ चकिया में जफर अहमद के उस मकान पर पहुंची जिसमें आरोपित शाइस्ता परवीन बेटों संग रहा करती थीं। हालांकि पुलिस व पीडीए की टीम पहुंची तो मकान से माफिया अतीक अहमद का परिवार जा चुका था। मकान ढहाने के पूर्व पुलिस व पीडीए की टीम द्वारा गहन छानबीन की गई। सारे फर्नीचर व सामान बाहर निकाल दिए गए। एक एक तस्वीर तक को बाहर निकाला गया। इसके बाद मकान को जेसीबी लगाकर ढहाने का काम शुरू हुआ।

तलाशी में मिले नक्शे व एयरगन
पीडीए द्वारा मकान को ध्वस्त करने से पूर्व ली गई तलाशी में एक राइफल व तलवार भी मिली है। पुलिस के द्वारा राइफल को एयरगन बताया गया है। बरामद तलवार के बारे में कहा गया वह तलवार नहीं बल्कि बकरा काटने वाला धारदार हथियार है। इतना ही नहीं, मकान से बाहर निकाल कर रखे गए शाइस्ता परवीन के सामान में दस्तावेजों का पुलिंदा था। इसमें आलीशान मकान के कई नक्शे और डायरी व फेमिली फोटो आदि मौजूद थे।