करंट की चपेट में आने से हुई मौत, खुशियां मातम में बदली

क्कक्त्रन्ङ्घन्द्दक्त्रन्छ्व: औद्योगिक क्षेत्र थाने के मवइया गांव में सोमवार को शादी की खुशी चंद घंटे के भीतर गम में बदल गरी। बेटे की शादी कर बहू को बारात संग लेकर घर लौटने के बाद पूजा के लिए आम की टहनी तोड़ने गए दूल्हे के पिता की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। बहू को घर लाने की खुशी पल भर में मातम में बदल गई। घटना के बाद घर मे कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सोमवार को थी घर में पूजा

जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र के मवइया गांव के रहने वाले अशोक निषाद (45) वर्ष पुत्र गेंदा लाल के बेटे की बारात गयी हुई थी। बारात वापस लौटने के बाद सोमवार को घर मे पूजा होनी थी। जिसकी तैयारी में घर वाले जुटे हुए थे। पूजन के लिए अशोक लोहे की पाइप लेकर आम की पत्ती तोड़ने गए हुए थे। जहां पत्ती तोड़ने के दौरान पाइप बिजली के तार से टच कर गया और वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी होते ही घर वाले सारी तैयारी छोड़कर मौके पर पहुंच गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। अशोक के बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसकी मौत से शादी वाले घर में मातम छा गया।