प्रयागराज ब्यूरो । भीषण गर्मी के बीच गुरुवार को बेली अस्पताल में साढ़ें पांच घंटे बिजली गायब रही। जिसकी वजह से तमाम वार्डों के एसी-कूलर बंद हो गए और मरीज पंखे में गर्मी से बिलबिलाते रहे। बताया गया कि मेन लाइन में आग लग जाने से अस्पताल की पावर सप्लाई सुबह 11 बजे ठप हो गई और इसे चालू करने में शाम के 4:30 बज गए। हालांकि इस दौरान जनरेटर के जरिए पावर सप्लाई सुचारू की गई लेकिन कई वार्डों में मरीजों को पंखे की हवा में दिन बिताना पड़ा।

मंगाने पड़े पानी के टैंकर

ििबजली जाने से अस्पताल में पानी की समस्या भी पैदा हो गई इससे बचाव के लिए अस्पताल प्रशासन को तत्काल दो टैंकर पानी मंगाना पड़ा। इनमें से एक टैंकर ट्रामा सेंअर और दूसरा वार्ड के पास लगाया गया। इसके बाद मरीजों ने राहत की सांस ली। लाइट न होने के कारण प्राइवेट वार्ड में लगे एसी बंद हो गए। इसके अलावा कार्यालय के एसी ने भी काम करना बंद दिया गया। बिजली जाने के बाद दो जनरेटर से वार्ड ्रमें बिजली की आपूर्ति की गई। जनरेटर के बैकप को देखते हुए आईसीयू व अन्य एमरजेंसी सेवाओं में एसी को चालू किया गया। बाकी अस्पताल के सभी एसी बंद कर दिए गए। शाम साढ़े चार बजे के बाद लाइट आने से लोगों की जान में जान आई। गुरुवार को प्रयागराज का तापमान 47 डिग्री से अधिक था। ऐसे में बिना कूलर व एसी मरीजों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ा।

मेन लाइन खराब होने की वजह से साढ़े पांच घंटे अस्पताल की बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। इस दौरान तीन जनरेटरों के माध्यम से पावर सप्लाई चालू की गई। पानी के टैंकर तत्काल मंगाए गए। शाम तक पावर सप्लाई चालू हो ई थी।

डॉ। एमके अखौरी, अधीक्षक बेली अस्पताल प्रयागराज