प्रयागराज ब्यूरो । बक्शी बांध रेलवे ओवरब्रिज 26 जनवरी से शुरू हो सकता है। इसका दो फीसदी शेष निर्माण कार्य अब जल्द पूरा होने की उम्मीद एक बार फिर जाग गई है। हाल ही में शासन द्वारा बक्शी बांध को लेकर कुछ जवाब सेतु निगम से मांगे गये थे। वहीं सेतु निगम से डीपीआर मांगा गया था। वहीं अब बक्शी बांध रेलवे उपरिगामी सेतु का डीपीआर अब प्रमुख सचिव तक पहुंच गया है। जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि एक माह के भीतर बाकी काम भी पूरा हो जायेगा।

बक्शी बांध रेलवे ओवर ब्रिज को लेकर शासन ने सेतु निगम से जवाब तलब किया था। वहीं हाल ही में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी स्पष्ट कहा था कि तत्काल इसका बजट जारी कराएंगे। आम जन मानस को समस्या नहीं होने दी जाएगी। बक्शी बांध पर वर्ष 2013 में रेलवे ओवर ब्रिज स्वीकृत हुआ था।

नवंबर 2020 में निर्माण कार्य हुआ था शुरू

वर्ष 2019 के कुंभ के पहले इसे पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन काम नहीं शुरू हो सका। नवंबर 2020 में काम शुरू हुआ तो शिलान्यास के वक्त डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि यह रेलवे ओवर ब्रिज एक साल में तैयार हो जाएगा। लेकिन सेतु निगम के अफसरों की अनदेखी के कारण डेड लाइन बीतने के डेढ़ साल बाद भी पूरा नहीं हो सका। वहीं आम जनता की अपील पर आखिरकार शासन ने संज्ञान लिया। प्रदेश सरकार की ओर से सेतु निगम से जवाब मांगा गया है, जिसकी पूरी फाइल मुख्यालय से भेजी गई है। डेडलाइन बीतने के डेढ़ साल बाद भी आरओबी चालू नहीं हो सका है। बड़ी बात यह है कि इन सालों में हुई लेटलतीफी के कारण आरओबी की लागत 21 करोड़ 17 लाख 16 हजार रुपये बढ़ गई।

क्या है लागत

रेलवे ओवर ब्रिज की प्राथमिक लागत 5282.36 लाख थी, जो बाद में रिवाइज्ड बजट 7410.32 लाख रूपये हो गई। आरओबी की कुल लंबाई 869.27 मीटर है। इसमें कुल 30 पिलर हैं। अब तक 98 फीसदी काम पूरा हो चुका है।

हालांकि पुल को लेकर अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।