प्रयागराज ब्यूरो । बैंक ऑफ बड़ौदा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक पर हमला किया गया। बैंक में घुसकर एक युवक ने मैनेजर से हाथापाई की और जान से मारने की धमकी दी। जिस पर मैनेजर ने कोतवाली में युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
बैंक ऑफ बड़ौदा के साउथ मलाका ब्रांच में शशिकांत कुमार वरिष्ठ प्रबंधक हैं। मैनेजर शशिकांत इसके पूर्व में यमुनापार के रामपुर शाखा में प्रबंधक थे। उस दौरान बैंक से मो.शहबाज को कारोबार बढ़ाने के लिए एक लाख नब्बे हजार रुपये प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिया गया था। रामपुर में मो.शहबाज कास्टमेटिक की दुकान चलाता था। किश्त और ब्याज नहीं देने की वजह से शहबाज का खाता एनपीए हो गया। इस पर बैंक ने वसूली प्रक्रिया शुरू कर दी। मैनेजर शशिकांत के मुताबिक इसके लिए शहबाज उन्हें जिम्मेदार ठहराने लगा। जबकि मैनेजर ने शहबाज को समझाया कि खाता एनपीए होने में उनका कोई रोल नहीं है। इस दौरान शहबाज ने मैनेजर पर घूस मांगने का आरोप लगाते हुए बैंक पोर्टल पर शिकायत की। शिकायत फर्जी पाए जाने पर बैंक ने मैनेजर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। बैंक मैनेजर शशिकांत का आरोप है कि 16 दिसंबर को शहबाज साउथ मलाका बैंक शाखा में आया। उसने शशिकांत को जान से मारने की धमकी देते हुए हमला कर दिया। जैसे तैसे अन्य कर्मचारियों ने बीच बचाव कर मैनेजर को बचाया। बैंक मैनेजर का आरोप है कि इसके पूर्व सात जून को भी शहबाज ने उनसे गालीगलौज की थी। कोतवाली पुलिस ने बैंक मैनेजर की तहरीर पर शहबाज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।