प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बुधवार सुबह बरेली प्रयागराज संगम एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतर गया। घटना प्रयाग संगम जंक्शन के पास हुई। ये तो गनीमत रही कि ट्रेन की रफ्तार बहुत धीमी थी, वरना बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था। आननफानन में रेलवे की रेस्क्यू टीम पहुंच गई। घटना की वजह से दिन भर लखनऊ रूट पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। कई ट्रेनों को प्रयाग जंक्शन पर ही रोकना पड़ा। हादसा होने की वजह से यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। दोपहर बाद लखनऊ और कानपुर की ओर जाने वाली ट्रेनें समय से रवाना नहीं हो सकीं। जिससे यात्रियों की फजीहत रही।

जंक्शन के पास हुआ हादसा
बरेली से आने वाली बरेली प्रयागराज संगम एक्सप्रेस सुबह करीब साढ़े पांच बजे प्रयागराज संगम जंक्शन पर पहुंचती है। रोजाना की तरह बुधवार को भी ट्रेन अपने समय पर थी। ट्रेन प्रयागराज संगम जंक्शन पर पहुंचने वाली थी। मगर कुछ दूर पहले ही अचानक इंजन के पहिए पटरी से उतर गए। पटरी से इंजन के उतरते ही ट्रेन जहां की तहां खड़ी हो गई।

लगा जोर का झटका
सुबह का समय होने की वजह से तमाम यात्री नींद में थे। अचानक जोर के झटके से ट्रेन खड़ी हो गई। कोचों में यात्रियों को जोर का झटका लगा। ऊपर की सीटों पर सो रहे यात्री गिर पड़े। यात्रियों में अफरातफरी मच गई। ये तो गनीमत की थी कि प्लेटफार्म कुछ दूर पर ही थी और ट्रेन की रफ्तार कम थी। ट्रेन रुकते ही यात्री उतरे तो उन्हें घटना का पता चला।

बजने लगा सायरन
घटना होते ही ट्रेन मैनेजर ने वाकी टाकी पर कंट्रोल को सूचना दी। इसके बाद प्रयागराज जंक्शन पर सायरन बजने लगा। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम आननफानन में घटना स्थल के लिए रवाना हो गई। करीब साढ़े छह बजे इंजन को पटरी पर लाने का काम शुरू कर दिया गया। साढ़े नौ बजे के करीब इंजन को उठाकर पटरी की मरम्मत की गई। इसके बाद ट्रेन प्लेटफार्म पर जा सकी। हालांकि इसका असर पीछे से आ रही ट्रेनों पर पड़ा।

जहां तहां रोकी गईं ट्रेनें
प्रयागराज संगम जंक्शन पर हादसा होने का असर रहा कि पीछे से आने वाली ट्रेनों को जहां तहां रोक दिया गया। नौचंदी एक्सप्रेस को लालगोपालगंज स्टेशन पर रोका गया। कानपुर पैंसेजर को भदरी स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया। इन दोनों ट्रेनों से सुबह के समय हजारों यात्री शहर आते हैं। काफी देर तक उन्हें घटना की जानकारी ही नहीं हो सकी। इसके बाद ट्रेनों को रवाना किया गया। लखनऊ इंटरसिटी, ऊंचाहार एक्सप्रेस को प्रयाग जंक्शन पर ही रोक दिया गया।

देर से रवाना हुई ट्रेनें
लखनऊ इंटर सिटी को वापसी में प्रयाग जंक्शन से रवाना किया गया। यह ट्रेन प्रयाग जंक्शन से 3.36 मिनट पर रवाना होती है। मगर बुधवार को यह ट्रेन 4.54 मिनट रवाना हो सकी। इसी तरह नौचंदी एक्सप्रेस आधा घंटा विलंब से प्रयागराज संगम जंक्शन से रवाना हुई। ऊंचाहार एक्सप्रेस प्रयाग जंक्शन से 2.16 मिनट पर जाती है। मगर बुधवार को ट्रेन 4.04 पर रवाना की जा सकी।

जांच के लिए बनाई गई कमेटी
प्रयागराज संगम जंक्शन उत्तर रेलवे में आता है। इसका मुख्यालय लखनऊ में है। मामले की जांच के लिए अफसरों ने कमेटी का गठन कर दिया है। इंजन पटरी में फ्रैक्चर की वजह से उतरा या फिर कोई अन्य वजह रही, इसकी जांच कमेटी करेगी।

प्रयागराज संगम जंक्शन के कुछ पहले ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। जिसकी वजह से कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।
विक्रम सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे

5.30 पर इंजन पटरी से उतरा।
6 बजे रेस्क्यू के लिए बजा सायरन
6.30 पर रेस्क्यू टीम पहुंची घटना स्थल
9.30 पर पटरी की हुई मरम्मत
5 ट्रेनों का संचालन हो गया प्रभावित