सीआईइएससीई बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए इलाहाबाद की जूनियर व सीनियर वर्ग की टीम तैयार

ALLAHABAD: कानपुर में आयोजित सीआईइएससीई बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए जिले की सीनियर व जूनियर बालक एवं बालिका टीक की गुरुवार को घोषणा की गई। बिशप जॉनसन स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ। वीएन सिंह ने के मुताबिक सीनियर बालक वर्ग में आयुष नारायण कप्तान बनाए गए हैं।

इस टीम में वरुन चौरसिया, आयुष जायसवाल, हिमांशु यादव, अभिजीत पांडेय, अंकित उपाध्याय, जीवन न्यूपेन, अंतरिक्ष सिंह, शशांक सक्सेना, अमित पांडेय, आयुष गुप्ता व मानश्वी गुप्ता शामिल हैं।

अनन्याश्री बनीं कैप्टन

इसी तरह बालिका वर्ग में अनन्याश्री शुक्ला को कैप्टन बनाया गया है। इनके साथ पलक सक्सेना, अलीजा आब्दीन, अंजलि सागर, रिसिका सिंह, अनन्या पांडेय, सिमि महबूब, प्रिंसि राज, उर्मि संक्रिय, वंशिका पॉडर, साक्षी चतुर्वेदी व खुशी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगी। जबकि जूनियर बालक वर्ग में शिवम सोनकर कप्तान बनाए गए हैं। इनकी टीम में सैय्यद इब्राहिम, अम्बुज मिश्र, आशीष कुमार, दीपक कुमार, हिमांशु पटेल, सुजान सागर सिंह, प्रखर, उत्कर्ष सक्सेना, कोविद, सिद्धार्थ यादव व रचित सोनी शामिल हैं। बालिका वर्ग टीम की कैप्टन नंदनी सिंह के साथ अलिश सागर, गरिमा सिंह, खुशी यादव, इल्मा फिजा उसमानी, दृष्टि मिश्र, कृति दुबे, तेजस्विनी चतुर्वेदी, शैली यादव, शुभांग श्रीवास्तव, निहारिका, लुभावनी चतुर्वेदी खेल का प्रदर्शन करेंगी।

बिजनौर में दिखेगा प्रयाग का पंच

उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ निर्देश पर बिजनौर में 31 अगस्त से 02 सितंबर तक आयोजित राज्य जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में इलाहाबाद की टीम भी प्रदर्शन करेगी। प्रतिभाग के लिए इलाहाबाद की चयनित टीम में गुंजन पांडेय, उमंग उपाध्याय, अभिषेक पांडेय, हर्षित मिश्र, सचिन पांडेय, रितेश पटेल, राजदीप त्रिपाठी, अमन पाठक, सूरज ओम, रंजन सरोज, खुशी, रिया कुमारी, शिवम सिंह, प्रांजली शिवपुरी, निधि सरोज, तनु कनक, स्पर्श राव, विनय, भूमिका, विकास, मोनू, मीनू, आदि शामिल हैं। टीम चयन के अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्र उप क्रीड़ा अधिकारी देवी प्रसाद आदि मौजूद रहे।