प्रयागराज (ब्यूरो)। हेली सेवा के नाम पर धोखाधड़ी का खेल ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था के बाद ही बढ़े हैं। इस ठगी का सबसे बड़ा कारोबार सर्च इंजन में फर्जी कस्टमर और हेली सेवा के नाम से दिए गए मोबाइल नंबर के जरिए किया जा रहा है। अक्सर ऐसा देखा गया है कि, हेली यात्रा सेवा बुकिंग कराने के लिए ज्यादातर लोग सरकार द्वारा अधिकृत कंपनी की वेबसाइट के बारे में जानकारी न जुटाकर सीधे गूगल सर्च इंजन पर हेली सेवा यात्रा का नंबर तलाशते हैं, जिसके बाद कई फर्जी वेबसाइटों के मोबाइल नंबर सर्च में सामने आते हैं और ग्राहक इन मोबाइल नंबर्स से संपर्क कर हेली सेवा बुकिंग के नाम हजारों-लाखों रुपये गंवाकर ठगी का शिकार होता है।

और केस आ सकते हैं सामने
इस तरह का पहला मामला सामने आने के बाद एडीजी जोन प्रेम प्रकाश बताते हैं कि किसी भी तरह की ऑनलाइन फाइनेंशियल साइबर ठगी के अलावा इन दिनों यात्रा सीजन में ऑनलाइन हेली सेवा बुकिंग के लिए सतर्क रहना जरूरी है।
पुलिस की माने तो ऐसे में आने वाले दिनों में कितने लोगों के साथ हेली यात्रा सेवा में यह ठगी हुई है, इसका आंकड़ा यात्रा बुकिंग की तारीख नजदीक आते ही सामने आ सकता है।