प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज। साइबर ठगों ने शहरियों का जीना मुहाल कर दिया है। साइबर ठग इतनी सफाई से लोगों को चूना लगा रहे हैं कि लोग सही गलत का फैसला नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें झटका तब लग रहा है जब उनकी गाढ़ी कमाई लुट जा रही है। हाल फिलहाल तीन ऐसे मामले सामने आए हैं। जिसमें लोगों को साइबर ठगों ने लूट लिया। लोगों को तब होश आया जब उनकी गाढ़ी कमाई लुट गई। तीनों ही मामले साइबर थाने में दर्ज कराए गए हैं। साइबर थाने की पुलिस मामलों का केस दर्ज करके जांच कर रही है।
घर बैठे काम करने का लालच
राम प्रिया रोड निवासी सौरभ कुमार को ऑन लाइन फ्लाइट बुकिंग के काम के नाम पर ठग लिया गया। सौरभ कुमार के पास एक महिला ने फोन किया। कॉलर ने खुद का नाम रचना त्रिवेदी निवासी मुंबई बताया। रचना ने बताया कि सौरभ घर बैठे ऑन लाइन फ्लाइट बुकिंग का काम कर सकते हैं। पत्नी और बच्चों को स्वास्थ्य समस्या होने की वजह से सौरभ को लगा कि घर बैठे कमाई का ऑफर ठीक है। सौरभ कॉलर रचना की बातों में आ गए। इसके बाद रचना ने सौरभ से कई बार में 12 लाख रुपये से अधिक का निवेश करा लिया। सौरभ को एक समय लगा कि वह साइबर ठगी के शिकार हो गए हैं, जब उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे तो महिला कॉलर ने अपने नंबर को बंद कर दिया। सौरभ ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है।
टेलीग्राम पर मिला था मैसेज
नैनी के चकरघुनाथ के रहने वाले जय कुमार जायसवाल सात लाख रुपये की ठगी के शिकार हो गए। जय कुमार जयसवाल के बेटे क्षितिज को टेलीग्राम पर एक मैसेज मिला। मैसेज देखकर क्षितिज ने वेबसाइट ओपेन किया। जिसमें इनवेस्टमेंट प्लान बताकर दो लाख रुपये का निवेश कराया गया। इसके बाद प्राफिट का लालच देकर पांच लाख रुपये और निवेश करवाया गया। बाद में जय कुमार को एक रुपया भी वापस नहीं मिला। साइबर ठगी का अंदेशा होने पर जय कुमार ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है।