प्रयागराज (ब्‍यूरो)। लोकसभा के अंतर्गत नए मतदाताओं को जोडऩे का क्रम जारी है। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी व नोडल स्वीप कार्यक्रम गौरव कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कोचिंग संस्थानों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि जिनकी आयु एक अप्रैल या इससे पहले 18 साल हो गई है और उनका नाम अभी तक मतदाता सूची में शामिल नही हुआ है, उनका नाम शत प्रतिशत मतदाता सूची में शामिल कराने के साथ मतदान के लिए प्रेरित किया जाए। इस दौरान मतदाता पंजीकरण एवं मतदाता जागरूकता हेतु उपस्थित सभी कोचिंग संस्थानों के निदेशक/प्रतिनिधियों से चर्चा की गई।

छात्रों को किया जाए जागरुक
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यह लोकतन्त्र का महापर्व है। हम सबको मिलकर जनपद के अर्ह एवं छूटे हुये मतदाताओं का पंजीकरण एवं मतदान तिथि को शतप्रतिशत मतदान किये जाने हेतु जागरूक करना है। चर्चा के क्रम में विशेष रूप से कोचिंग संस्थानों द्वारा अपने-अपने प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता हेतु अपने-अपने परिसर में मतदाता जागरूकता बैनर, स्मार्ट क्लासेस में आडियो/वीडियो क्लिप के माध्यम से जागरूकता अभियान को गति दिये जाने हेतु प्रेरित किया जाय। चर्चा में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कहा गया कि कोचिंग संस्थान अपने द्वारा छात्रों को दिये जा रहे बैग एवं परिचय पत्र पर मतदाता जागरूकता का स्लोगन लगाये तथा जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रम को प्रतियोगी छात्रों के व्हाट्सऐप ग्रुप पर शेयर करें। कक्षा में प्रतिदिन ऑनलाइन/ऑफलाइन पंजीकरण हेतु अपील की जाये। सभी संस्थानों में सेल्फी प्वाइंट बनाया जाय, जिसके माध्यम से भी मतदाता जागरूकता अभियान को दिशा दी जाय। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया।

स्कूलों मेें लग रही होर्डिंग
जनपद के सभी विद्यालयों में मतदाता जागरूकता होर्डिग्स लगायी जा रही है। सभी कोचिंग संस्थान भी अपने परिसर में बैनर, होर्डिग आदि लगवाये। इस अवसर पर जनपद के समस्त प्रमुख कोचिंग संस्थानों के निदेशक/प्रतिनिधि सहित सह जिला विद्यालय निरीक्षक एलबी मौर्य, अनुपम परिहर सहित स्वीप सदस्य उपस्थित रहे। उपस्थित सभी के द्वारा लोकतत्र के इस महान पर्व में बढ चढ कर हिस्सा लेने एवं समाज में जागरूकता उत्पन्न करने का संकल्प लिया गया। अन्त में मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप द्वारा मतदाता शपथ दिलायी गयी।