कथा मर्मज्ञ किरीट भाई पहली बार संगम नगरी में करेंगे भागवत कथा की अमृत वर्षा

11 से 19 नवंबर तक होगा आयोजन, प्रयागराज भागवतामृतं समिति का गठन

ALLAHABAD: नौ दिवसीय भागवत कथा का आयोजन 11 से 19 नवंबर तक केपी कॉलेज ग्राउंड में किया जा रहा है। इसमें प्रसिद्ध कथावाचक किरीट भाई भागवत कथा का श्रवण कराएंगे। इसकी तैयारियों को लेकर रविवार को होटल रविशा में आयोजन समिति की बैठक हुई।

लालू अध्यक्ष, सतीश उपाध्यक्ष

बैठक में आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रयागराज भागवतामृतं समिति का गठन किया गया। इसका अध्यक्ष लालू मित्तल व उपाध्यक्ष सतीश चंद्र केसरवानी, संजय बजाज, योगेश गोयल, श्याम सुंदर अग्रवाल, सुधीर कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, अनिल केसरवानी झल्लर, आशीष गुप्ता को बनाया गया। महामंत्री की जिम्मेदारी इंदर मध्यान्ह को सौंपी गई। संयुक्त मंत्री मुकेश अग्रवाल, बसंत लाल आजाद, सौरभ वैश्य, गोवर्धन गुप्ता, रामजी जैन, पचेरीवाल, कोषाध्यक्ष इंजीनियर अजय गुप्ता, मंत्री उमेश केसरवानी, किशन जायसवाल, अभिषेक मित्तल, अनूप त्रिपाठी, राजेंद्र मिश्र, धर्मेद्र द्विवेदी बनाए गए।

शालिनी महिला समिति अध्यक्ष

महिला समिति अध्यक्ष की जिम्मेदारी शालिनी तलवार, उपाध्यक्ष रचना जायसवाल, महामंत्री श्वेता मित्तल, कोषाध्यक्ष अनीता अरोरा, मंत्री सरिता खुराना बनाई गई। संरक्षक मंडल में चौधरी राघवेंद्र सिंह, विजय अरोरा, डॉ। एसपी सिंह प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज, डॉ। माता प्रसाद खेमका, सत्येंद्र द्विवेदी, अमिताभ गर्ग, राणा चावला, राम प्रसाद चौबे शामिल किए गए।