- जीएम एनसीआर ने रेल राज्य मंत्री से की मुलाकात

ALLAHABAD:

निजी दौरे पर इलाहाबाद आए रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने जीएम एनसीआर से मुलाकात की। रेल मंत्री ने प्रस्तावित प्रोजेक्ट की स्थिति जानते हुए इलाहाबाद-मुगलसराय रूट पर तीसरी लाइन बिछाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस बात का भी संकेत दिया कि जल्द ही इटावा-भींड रूट पर यात्री सेवा के लिए ट्रेनें चलाई जाएंगी। बोर्ड से स्वीकृति मिलनी है।

रेल राज्य मंत्री ने जीएम एनसीआर से इटावा-भिंड पर यात्री सेवाएं शुरू करने के बारे में पूछा। जीएम एनसीआर ने बताया कि यात्री सेवा शुरू करने के लिए सर्वे रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलते ही काम शुरू करा दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि विंध्याचल और मिर्जापुर में एस्केलेटर के साथ फुट ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव भी रेलवे बोर्ड का भेजा गया है। जिस पर रेल मंत्री ने कहा कि इस पर भी जल्द ही स्वीकृति कराई जाएगी।