-बमरौली डिवीजन ने बिजली चोरी में 12 के खिलाफ की कार्रवाई

-----------

नंबर गेम

04 एरिया में चलाया अभियान

03 लाख रुपए की हुई वसूली

--------------

कटिया से करते रहे चोरी

-चार एरिया में बारह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

-इनमें से सात घरों में दो-दो किलोवॉट का कनेक्शन था लेकिन सभी कटिया लगाकर बिजली चोरी करते पकड़े गए।

-पांच ऐसे पकड़े गए जिनके घरों में मीटर बाई पास करके एसी, वॉशिंग मशीन व फ्रिज चलता हुआ पकड़ा गया।

<-बमरौली डिवीजन ने बिजली चोरी में क्ख् के खिलाफ की कार्रवाई

-----------

नंबर गेम

0ब् एरिया में चलाया अभियान

0फ् लाख रुपए की हुई वसूली

--------------

कटिया से करते रहे चोरी

-चार एरिया में बारह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

-इनमें से सात घरों में दो-दो किलोवॉट का कनेक्शन था लेकिन सभी कटिया लगाकर बिजली चोरी करते पकड़े गए।

-पांच ऐसे पकड़े गए जिनके घरों में मीटर बाई पास करके एसी, वॉशिंग मशीन व फ्रिज चलता हुआ पकड़ा गया।

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: बिजली बिल के बड़े बकाएदारों और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू हो चुका है। गुरुवार को बमरौली डिवीजन के अन्तर्गत आने वाले मंगल विहार, केसरिया गांव, कालिंदीपुरम व सुगम विहार एरिया में अभियान चलाया गया। यह अभियान कसारी-मसारी सब स्टेशन के एसडीओ अजीत पटेल की अगुवाई में चला। चेकिंग में बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने पर बारह लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम क्फ्भ् के तहत धूमनगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई।

बकाए पर तीन लाख की हुई वसूली

बिजली चोरों के अलावा कालिंदीपुरम, मंगल विहार, केसरिया गांव व सुगम विहार में बीस हजार से ऊपर के बकाएदारों के खिलाफ भी अभियान चलाया गया। इसमें मौके पर दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं से तीन लाख रुपए वसूले गए। अभियान में एसडीओ श्री पटेल के साथ अवर अभियंता अरविंद कुमार व यूडी शुक्ला, लाइन स्टाफ संजय पांडेय, मनीष चुन्नू आदि शामिल रहे।

संयोजन के लिए करें संपर्क

अभियान के दौरान कसारी-मसारी सब स्टेशन के अन्तर्गत आने वाले उपभोक्ताओं से कहा गया कि आगे की कार्रवाई से बचने के लिए विद्युत संयोजन नियमित करा लें। जिन उपभोक्ताओं का विद्युत भार कम है या मीटर खराब है उसे सही करा लिया जाए। इसके लिए सब स्टेशन के रजिस्ट्रर में इंट्री कराना होगा।

वर्जन

डिवीजन में पंद्रह करोड़ बकाया वसूलने की योजना बनाई गई है। इसमें पचास हजार से ऊपर के बकाएदारों की कुंडली तैयार की जा रही है। एक महीने के भीतर ज्यादा से ज्यादा राजस्व वसूलने का लक्ष्य तय किया गया है।

-जीसी यादव, अधिशाषी अभियंता बमरौली डिवीजन

बिजली चोरों और छोटे-बड़े बकाएदारों के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। एक-दो दिन में बड़े बकाएदारों की लिस्ट तैयार कर उसके अनुसार कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।

-अजीत पटेल, एसडीओ कसारी-मसारी सब स्टेशन