प्रयागराज (बयूरो)। मो.आशू उर्फ मिर्ची, मो.साहिल, अनुराग निषाद का काम बाइक मिस्त्री का और विशु निषाद काम नाव चलाना। मगर इन चारों का पार्ट टाइम धंधा बाइक चोरी का है। धूमनगंज पुलिस और एसओजी ने इन चारों को पकड़ा तो पूरा राज खुला। इस कंपनी का बॉस मो.आशू है। बाइक चोर कंपनी के कब्जे से चोरी की नौ बाइक और दो स्कूटी बरामद की गई है। पकड़े गए सदस्यों ने कई बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

रेकी करके बनाते थे प्लान
मो.आशू उर्फ मिर्ची, मो.साहिल, अनुराग निषाद शिवकुटी के रहने वाले हैं, जबकि विशु निषाद नैनी का रहने वाला है। मो.आशू बाइक मिस्त्री है। बाइक मिस्त्री का काम करते हुए आशू ने बाइक चोरी का धंधा शुरू कर दिया। इस धंधे में आशू ने साहिल, अनुराग और विशु को शामिल कर लिया। चारों ने मिलकर बाइक चोरी की कंपनी चलानी शुरू कर दी। सिविल लाइंस और धूमनगंज एरिया से लगातार बाइक चोरी हो रही थी। इस पर पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने एसओजी को खुलासे के लिए लगाया। एसओजी प्रभारी इंस्पेक्टर अनूप सरोज और दारोगा मनोज सिंह की टीम ने मुखबिरी लगाई तो इस कंपनी का पता चला। एअसोजी ने धूमनगंज पुलिस के साथ सुबेदारगंज रेलवे डॉटपुल के पास से चारों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चारों ने बाइक चोरी की घटनाओं का कबूल कर लिया। पुलिस ने इन चारों के कब्जे से नौ बाइक और दो स्कूटी बरामद की है।

बाइक चोरी की घटनाओं के खुलासे का प्रयास किया जा रहा था। चार बाइक चोरों को धूमनगंज एरिया से गिरफ्तार किया गया है। चारों के कब्जे से नौ बाइक और दो स्कूटी बाइक बरामद की गई है।
अनूप सरोज, प्रभारी एसओजी