प्रयागराज ब्यूरो । चोर कहीं भी हाथ मार सकते हैं। और इस बार बाइक चोरों ने पुलिस को सीधी चुनौती दी है। यूं तो पुलिस बाइक चोरी की घटनाओं को गंभीरता से नहीं लेती है। जिसका नतीजा है कि रोजाना कहीं न कहीं बाइक चोरी की वारदात हो ही जाती है। मगर इस बार चोरों ने पुलिस पर ही वार कर दिया। चोर पुलिस लाइन से एक दारोगा की बाइक उठा ले गए। दारोगा ने कर्नलगंज थाने में बाइक चोरी का केस दर्ज कराया है। अब देखना है कि पुलिस बाइक चोरों के साथ कैसे पेश आती है। जबकि मामला दारोगा और पुलिस लाइन का है।

पुलिस लाइन में चोरी

दारोगा परशुराम सिंह मऊआइमा थाने में तैनात हैं। अभी दारोगा परशुराम की ड्यूटी माघ मेला में लगी है। 18 फरवरी को दारोगा परशुराम पुलिस लाइन आए। वहां पर अपनी बाइक खड़ी कर दी। बीस फरवरी को दारोगा अपनी बाइक लेने पहुंचे। मगर वहां पर बाइक नहीं थी। दारोगा ने परिचित पुलिस कर्मियों से बाइक के बारे में पूछा। मगर कोई बाइक की जानकारी नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस लाइन से बाइक चोरी होने का हल्ला मच गया। चोरों की इस हरकत से पुलिस परेशान हो गई। दारोगा परशुराम ने कर्नलगंज थाने में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

एसआरएन, सिविल लाइंस बना अड्डा

स्वरूपरानी मेडिकल अस्पताल और सिविल लाइंस एरिया बाइक चोरों का अड्डा बन गया है। जिसका नतीजा है कि आए दिन इन दोनों एरिया से बाइक चोरी की वारदात हो जाती है। इसके बाद भी पुलिस बाइक चोरों की नकेल नहीं कस पा रही है।