प्रयागराज (ब्‍यूरो)। ओमिनीजेल प्रजेंट दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकाथन 16 के आयोजन महज चौबीस घंटे शेष रह गए हैं। रविवार सुबह छह बजे मुख्य अतिथि डीसीपी अभिषेक भारती रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके पहले सुबह पांच बजे बीएचएस मैदान पर ही प्रतिभागियों को किट बांटी जाएगी। इस दौरान ऑन स्पाट रजिस्ट्रेशन भी होगा। इसके पहले आज अपना फार्म फिलअप करने का पूरा शेष है।

पांच बजे पहुंचिए मैदान
जिन्होंने बाइकाथन में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह रविवार सुबह पांच बजे तक बीएचएस मैदान पर पहुंच जाएं। क्योंकि यहां पर उनको टी शर्ट और
कैप का वितरण किया जाएगा। साथ ही जो लोग चाहते हैं वह मौके पर ही अपना रजिस्ट्रेशन कराकर किट प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि बेहतर होगा कि शनिवार को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट कार्यालय पहुंचकर अपना पंजीकरण करा लिया जाए।

छह बजे दिखाई जाएगी हरी झंडी
बाइकाथन को सुबह छह बजे डीसीपी सिटी अभिषेक भारती हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद सुबह नौ बजे मंच पर आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस दौरान लकी ड्रा के जरिए विनर बने प्रतिभागियों को प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी के चीफ गेस्ट पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा प्राइज देकर सम्मानित करेंगे। इसके पहले बारह किमी दूरी तय करने के दौरान स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस भी साथ चलेंगी। इस बीच रिफ्रेशमेंट का भी स्वाद लिया जा सकता है ।

बारह किमी का सफर करना होगा तय
बीएचएस ग्राउंड से शुरू होने वाली एक्टिविटी में कोई रेस नही लगाई जाएगी। पार्टिसिपेंट बारह किमी साइकिल चलाकर सोसायटी को फन और फिटनेस के साथ पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देंगे। यह भी बता दें कि बाइकाथन साइकिलों की रेस वाला इवेंट नही है बल्कि यह महज एक रैली है। जिसमें पार्टिसिपेंट को बारह किमी साइकिल चलाकर इसे पूरा करना है।


साइकिल चलाना सेहत के लिए लाभदायक है। बचपन में हमने खूब साइकिलिंग की। अब इसका क्रेज कुछ कम हुआ है लेकिन पिछले कई सालों से दैनिक जागरण आई नेक्स्ट द्वारा बाइकाथन का आयोजन कर साइकिलिंग को प्रमोट करते देखना अच्छा लग रहा है। इसमें सभी उम्र के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। मेरी अपील है कि अधिक से अधिक इस इवेंट का हिस्सा बनकर शहर के फन और फिटनेस का मैसेज दें।
नागेंद्र सिंह, भारत विकास परिषद


पिछले कई वर्षों से हमारा संगठन बाइकाथन का साथी बना रहा है। इस बार भी हम बाइकाथन से जुडने जा रहे हैं। वर्तमान में लोग वेहिकल से चलना पसंद करते हैं और साइकिलिंग का क्रेज कम होता जा रहा है। मेरा कहना है कि रोजाना आधे घंटे आप जरूर साइकिल चलाएं। ऐसा करने से सेहत दुरुस्त रहती है और एयर पाल्यूशन को कम करने में भी मदद मिलती है। अगर हम साइकिल चलाएंगे तो हमारे बाद आने वाली पीढ़ी भी इसे फालो करेगी।
मैथिली सिंह, वसुधा फाउंडेशन


यह हैं स्पांसर्स
प्रजेंटिंग पार्टनर- यूनाइटेड मेडिसिटी और ओमिनी जेल
इन एसोसिएशन- एसबीआई योनो, रालको टायर्स, हिंदुस्तान पेट्रोलियम
सपोर्टेड बाई- एवन साइकिल्स
रिर्फेशमेंट पार्टनर- श्याम दूध
को स्पांसर- विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल