ऑपरेशन के लिए भेजे गए लखनऊ, तीन का इलाज चल रहा एमडीआई में

शहर में ब्लैक फंगल इंफेक्शन के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को एक और नया मामला सामने आया। उसे इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है। चित्रकूट के रहने वाले उमाकांत को 16 अप्रैल को कोरोना की पुष्टि हुई थी। जांच में वह कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उनका चित्रकूट में इलाज चला और वह स्वस्थ हो गए। उनको शुगर की प्रॉब्लम थी। तीन दिन पहले अचानक उनके चेहरे पर सूजन आ गई और एक आंख बंद हो गई। उन्होंने इसकी जांच कराई तो डॉक्टर्स ने ब्लैक फंगल इंफेक्शन बताया। उनको इलाज के लिए बालसन चौराहा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था।

आंख की होनी है सर्जरी

डॉक्टर्स का कहना था कि उनकी आंख की सर्जरी होनी है इसलिए उन्हें किसी हायर अस्पताल में भर्ती कराना होगा। ऐसे में परिजन उन्हें लखनऊ के अमौसी स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में गुरुवार को ले गए। अब वहां पर उनका इलाज चलेगा। सनातन संस्थान के देवराज पाठक ने बताया कि उनको संस्था की ओर से एंटी फंगल इंजेक्शन भी उपलब्ध कराए गए थे, लेकिन अधिक फायदा नहीं हुआ है। बता दें कि अब तक शहर में चार ऐसे मरीज पाए गए हैं जिनको पोस्ट कोविड ब्लैक फंगल इंफेक्शन की शिकायत हुई है। तीन मरीजों का इलाज एमडीआई हॉस्पिटल में किया जा रहा है।