प्रयागराज ब्यूरो । आरपीएफ ने रिजर्वेशन टिकट की कालाबाजारी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक फर्जी आईडी के सहारे आईआरसीटीसी की वेबसाइट से कंफर्म टिकट निकाल लेता था। इसके बाद महंगे दाम पर टिकट बेचता था। आरपीएफ ने युवक को गिरफ्तार किया तो उसने बताया कि वेबसाइट से टिकट निकालने के लिए 88 फर्जी आईडी बनाई है। जिसके सहारे वह टिकट की कालाबाजारी करता था।

आरपीएफ को सूचना मिली कि खुल्दाबाद चकिया का रहने वाला इमरान टिकट की कालाबाजारी करता है। इस पर आरपीएफ के एसआई गौरव ने एएसआई उमेश सरोज, रमेश राम, संतोष कुमार यादव, दिनेश कुमार राय, रविंद्र प्रताप यादव और शिवनरेश यादव के साथ दबिश देकर इमरान को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ ने उसके पास से एक लैपटॉप बरामद किया। पूछताछ में इमरान ने बताया कि उसने 88 फर्जी आईडी बना रखी है। जिसका इस्तेमाल करके वह आईआरसीटीसी की वेबसाइट से कंफर्म रेलवे टिकट निकाल लेता है। इसके बाद कंफर्म टिकट वह महंगे दाम में बेचता है। इमरान से मिली फर्जी आईडी की जांच कराई गई तो पता चला कि इन्हीं आईडी के सहारे इमरान ने तमाम टिकट निकाले हैं।

2019 में जा चुका है जेल

आरपीएफ के हत्थे चढ़ा इमरान कई साल से टिकट की कालाबाजारी के धंधे में लगा है। आरपीएफ ने इमरान को 2019 में इसी आरोप में जेल भेजा था। जेल से जमानत पर छूटने के बाद वह कुछ महीने तो शांत रहा, इसके बाद इमरान ने दोबारा टिकट की कालाबाजारी का धंधा शुरू कर दिया।

पकड़े गए युवक इमरान के बारे में कई दिनों से सूचना मिल रही थी। इमरान टिकट की कालाबाजारी करता है। इस आरोप में इसे दोबारा पकड़ा गया है। आरपीएफ इसे पहले भी टिकट की कालाबाजारी में जेल भेज चुकी है।

शिव कुमार सिंह, इंस्पेक्टर आरपीएफ