- 223 जेल में निरुद्ध बंदी परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में होंगे शामिल

- गाजियाबाद में 54 जेल में निरुद्ध बंदी देंगे एग्जाम

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपी बोर्ड परीक्षा में बड़ी संख्या में जेल में निरुद्ध बंदी भी परीक्षा में शामिल होते है। ऐसे में इस बार बोर्ड परीक्षा में जेल से निरुद्ध 223 बंदियों ने बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है। इसकी फाइनल सूची भी यूपी बोर्ड की तरफ से जारी कर दी गई। इस बार जेल में निरुद्ध बंदियों में सबसे अधिक संख्या गाजियाबाद जिले की है। गाजियाबाद से ही 54 निरुद्ध बंदियों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है। इसमें हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल होने वाले बंदियों की संख्या 27 और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले बंदियों की संख्या भी 27 है।

चार जिलों में एक-एक बंदी देगा परीक्षा

यूपी बोर्ड की तरफ से जेल में निरुद्ध बंदियों की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाली सूची पर नजर डाले तो सूबे के कुल 28 जिलों से जेल में निरुद्ध बंदी परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें से भी चार जिले से सिर्फ एक-एक बंदी ही परीक्षा देंगे। यह जिले हैं एटा, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़। जबकि आगरा में 2, फिरोजाबाद 30, गाजियाबाद 54, मेरठ 12, मुजफ्फर नगर 4, सहारनपुर 7, मुरादाबाद 4, बिजनौर 8, रामपुर 4, बरेली 20, बदायू 6, शाहजहांपरु 3, लखीमपुर खीरी 2, सीतापुर 2, हरदोई 18, लखनऊ 13, उन्नाव 2, रायबरेली 2, कानपुर नगर 4, फारुखाबाद 5, हमीरपुर 5, गोरखपुर, 1, देवरिया 1, आजमगढ़ 1, जौनपुर 5 और वाराणसी में 3 जेल में निरुद्ध बंदी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।