प्रयागराज ब्यूरो । यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य अंतिम दौर में है। कई केंद्रों पर कुछ विषय की कापियां ही मूल्यांकन के लिए शेष रह गई हैं। 119 केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य पूर्ण हो गया है। वाराणसी के शिक्षक की मुजफ्फरनगर में हत्या के विरोध में कुछ केंद्रों पर मूल्यांकन प्रभावित रहा। बहिष्कार स्थगित होने के बाद गुरुवार को उन केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य देखने यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल पहुंचे। उन्होंने बची उत्तरपुस्तिकाओं को भी देखा। अब करीब 95 प्रतिशत कापियों का मूल्यांकन पूर्ण हो चुका है।
16 से हुई थी शुरुआत
उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 मार्च से 259 केंद्रों पर शुरू हुआ था। मूल्यांकन कार्य संपन्न कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित है। परीक्षा की तरह उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य भी शुचितापूर्ण कराए जाने के लिए पहली बार बोर्ड मुख्यालय के कमांड कंट्रोल रूम से आनलाइन निगरानी कराई। प्रतिदिन मूल्यांकन की रिपोर्ट प्रत्येक जिलों से ली गई। मुजफ्फरनगर में शिक्षक की हत्या के कारण शिक्षकों के मूल्यांकन बहिष्कार करने पर कमांड कंट्रोल रूम से निगरानी कर संबंधित जिले के डीआइओएस को संबंधित केंद्र पर भेजकर मुल्यांकन सुचारु कराए जाने के प्रयास किए गए। इसी कारण विरोध के दौरान भी अधिकांश केंद्रों पर मूल्यांकन चला। बोर्ड सचिव ने अब तक 2,71,35,125 उत्तरपुस्तिकाओ का मूल्यांकन किया जा चुका है। मूल्यांकन कार्य निर्धारित समय के भीतर पूरा करा लिया जाएगा। गुरुवार को उन्होंने अपर सचिव विभा मिश्रा एवं जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह के साथ प्रयागराज के दो मूल्यांकन केंद्र राजकीय इंटर कालेज एवं केपी इंटर कालेज में निरीक्षण किया।