प्रयागराज (ब्यूरो)। इस जमीन पर पीडीए द्वारा आवासीय योजना तैयार की जा रही है। जो भी फ्लैट तैयार होंगे वह किफायती दाम पर उपलब्ध कराए जाएंगे। आवंटन पात्रों को लाटरी के माध्यम से किया जाएगा। इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से किया जा सकेगा। प्रति रजिस्ट्रेशन कुल 5160 रुपए शुल्क जमा कराया जाएगा। इसके बाद आवेदन को सूडा के पास भेज दिया जाएगा। यहां पर पात्रों का चयन कर सूची पीडीए को उपलबध करा दी जाएगी। इसके बाद लाटरी के माध्यम से फ्लैटों का आवंटन करा दिया जाएगा। आवासीय योजना में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाने हैं।

एक नजर में लूकरगंज आवासीय योजना
कुल जमा होने वाली फीस- 5160 रुपए
फार्म की फीस- 160 रुपए
रजिस्ट्रेशन शुल्क- 5000 रुपए
कब तक होगा रजिस्ट्रेशन- 30 जुलाई
आवासीय योजना का क्षेत्रफल- 1731 वर्ग मीटर
कुल तैयार होने वाले फ्लैट- 76
आवासीय योजना की लागत- 5.40 करोड़
एक फ्लैट की कीमत- 3.50 लाख
कब तक पूरा होगा निर्माण- 18 माह

पहले तल का हो चुका है निर्माण
पीडीए का कहना है कि आवासीय योजना के पहले तल का निर्माण हो चुका है। साथ ही डेढ़ साल के भीतर इसे तैयार किया जाएगा और इसी दौरान आवंटन प्रक्रिया भी पूरी करा दी जाएगी। आवेदकों को अपना आय प्रमाण पत्र देना होगा। जिसकी सीमा तीन लाख रुपए वार्षिक आय निर्धारित की गई है। आवेदक के पास कोई आवास या जमीन नही होनी चाहिए। उसने किसी आवासीय योजना का लाभ नही लिया हो।

ऐसे होगा आवेदन
पीडीए की वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा।
यहां पर जनहित सेवा पीडीए स्क्रीन पर लिखा नजर आएगा।
यहां पर क्लिक करने के बाद निर्धारित रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कराने का विकल्प नजर आएगा। इसे ऑनलाइन जमा कराना होगा।

इस प्रक्रिया के पूरा होते ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

लूकरगंज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले फ्लैटों का आज से रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहा है। आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत इसे पूर्ण कर सकते हैं। लाटरी के माध्यम से फ्लैट आवंटित किए जाने हैं।
अरविंद चौहान, वीसी पीडीए