प्रयागराज ब्यूरो । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिंग की शुरुआत शनिवार से करा चुका है। इस बार बोर्ड ने एहतियात के तौर पर तीन बड़े फैसले लिये हैं। पहला फैसला स्टेप मार्किंग का यानी आंसर का कुछ पार्ट गलत होने पर छात्र के पूरे नंबर नहीं कटेंगे। दूसरा फैसला है जिस किसी भी छात्र को जीरो या फिर 90 या इससे अधिक माक्र्स मिलते हैं, उनकी कापियों की री चेकिंग का। तीसरा फैसला है कापियों की चेकिंग कम्प्लीट सीसीटीवी कैमरे की निगरानी और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में चेकिंग का।

ताकि मार्किंग चैलेंज न हो
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा की कापियों की चेकिंग भी शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराना चाहता है। इसी के दृष्टिगत यदि किसी परीक्षार्थी को किसी विषय में शून्य अंक या 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिलते हैं, तो उसकी उत्तरपुस्तिका उपप्रधान परीक्षक द्वारा क्रास चेक की जाएगी। इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी मिलती है तो उसे आन द स्पॉट करेक्ट कर दिया जायेगा ताकि रिजल्ट आने के बाद इस पर सवाल खड़े न हों। मूल्यांकन की गुणवत्ता प्रभावित न हो, इसके लिए सामान्य रूप से हाईस्कूल के परीक्षक एक दिन में 50 तथा इंटरमीडिएट के परीक्षक एक दिन में अधिकतम 45 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे। इसी अनुरूप परीक्षकों को उत्तरपुस्तिकाएं आवंटित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा उपप्रधान परीक्षकों को कहा गया है कि बीच-बीच में रेंडम चेकिंग करें कि उत्तरपुस्तिकाओं का मू्ल्यांकन अपेक्षित रूप से हो रहा है या नहीं। हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं के प्राप्तांकों को एवार्ड ब्लैंक पर उसके दोनों भागों में अंकित करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रदेश में 259 केन्द्रों पर चल रहा मूल्यांकन
बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल के अनुसार मूल्यांकन के लिए प्रदेश भर में बनाए गए 259 केंद्रों पर 1,47,097 परीक्षक नियुक्त हैं। पहले दिन उप नियंत्रकों के परीक्षकों एवं उप प्रधान परीक्षकों को मूल्यांकन का प्रशिक्षण देने के बाद कापियां जांचे जाने का क्रम शुरू हुआ। पहले दिन कुल 9,54,994 उत्तरपुस्तिकाएं जांची गईं। सभी मूल्यांकन केंद्रों की यूपी बोर्ड मुख्यालय एवं क्षेत्रीय कार्यालयों में बने कमांड एंड कंट्रोल रूम से आनलाइन निगरानी कराई जा रही है। केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। निर्धारित अंतिम तिथि 31 मार्च तक मूल्यांकन संपन्न कराने के लिए प्रत्येक केंद्र से प्रतिदिन की रिपोर्ट ली जा रही है, ताकि प्रगति का आकलन किया जा सके। केंद्र पर मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित किया गया है।
यह है स्टेप मार्किंग
यदि किसी प्रश्न का उत्तर हल करने में परीक्षार्थी ने फार्मूला सही अपनाया है
लेकिन गुणा करने में गलत कर दिया तो उसे सही फार्मूला का नंबर दिया जाना है।
यानी का पहला स्टेप सही किया है
लेकिन दूसरा स्टेप गलत हो गया तो पहले स्टेप का अंक दिया जाएगा।

बाक्स
यूपी बोर्ड में सम्मानित किए गए शुचितापूर्ण परीक्षा के 'नायकÓफोटो
यूपी बोर्ड की वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान बोर्ड मुख्यालय के कमांड एंड कंट्रोल रूम से केंद्रों और स्ट्रांग रूमों की 24 घंटे निगरानी कर शुचितापूर्ण परीक्षा संपन्न कराने वाले अधिकारियों सहित 90 कर्मचारियों को शनिवार को सम्मानित किया गया। बोर्ड मुख्यालय के कमांड कंट्रोल रूम में आयोजित समारोह में सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने सभी को शील्ड और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। कहा कि प्रदेश के आठ हजार से ज्यादा परीक्षा केंद्रों की कमांड एवं कंट्रोल के माध्यम से निगरानी करना कठिन काम था, लेकिन कर्मचारियों ने पूरी सजगता से 24 घंटे निगाह रखी। 90 कर्मचारियों के साथ अपर सचिव प्रशासन विभा मिश्रा, अपर सचिव (पाठ्य पुस्तक) सत्येंद्र सिंह, उप सचिव प्रशासन देवब्रत सहित सभी उप सचिव, सहायक सचिव एवं प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मानित कर सचिव ने उनके योगदान की सराहना की। क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) प्रभारी अमित मिश्र को विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन जीजीआइसी की प्रधानाचार्य नीलम मिश्रा ने किया।