बीएसए ने शिक्षामित्रों के वेतन जारी करने का दिया निर्देश

जुलाई में ज्वाइन करने वाले उन्हीं को फायदा जिनका वेरीफिकेशन पूरा हो चुका

स्टाइपेंड पाने वालों को करना होगा इंतजार शासन से मांगा गया है बजट

ALLAHABAD: खुशखबरी है। उन शिक्षा मित्रों के लिए जो दूसरे बैच में सहायक अध्यापक के रूप में तैनाती पा चुके हैं। इलाहाबाद 536 ऐसे शिक्षा मित्रों के वेतन का भुगतान करने का आदेश बुधवार को बीएसए ने जारी कर दिया। दूसरे बैच में सहायक अध्यापक बने उन शिक्षा मित्रों को अभी इंतजार करना होगा जिनका डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन अब भी पेंडिंग है। स्टाइपेंड पाने वाले शिक्षा मित्रों को अभी इंतजार करना होगा क्योंकि बजट कम है और डिमांड शासन को भेज दी गई है।

तीन महीने का वेतन एक साथ

बता दें कि हाई कोर्ट का आदेश आने के बाद से परिषदीय स्कूलों में सहायक शिक्षक के पदों पर समायोजित शिक्षा मित्रों को वेतन मिलना बंद था। सुप्रीम कोर्ट के हाई कोर्ट के आदेश पर स्टे लगा दिए जाने के बाद वेतन भुगतान की मांग ने जोर पकड़ा तो शासन ने इसके आदेश जारी कर दिए। सोमवार को को बीएसए ऑफिस का घेराव करने वाले सहायक अध्यापकों ने बीएसए राजकुमार यादव से आदेश जारी करने की मांग की थी। बीएसए के मुताबिक उन 536 शिक्षामित्रों के वेतन का भुगतान करने के निर्देश दिए गए है जिन्होंने हाई स्कूल व इंटर मीडिएट के डाक्यूमेंट को सत्यापित कराकर जमा कर दिया है। बीएसए ने बताया कि स्पाइपेंड पाने वाले शिक्षा मित्रों को भी पैसा रिलीज करने का आदेश जारी कर दिया गया है। इस मद में बजट कम है, इसलिए शासन से इसकी मांग की गई है।