प्रयागराज ब्यूरो । सोमवार को बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल सुलेमसराय स्थित उमेश पाल के घर पहुंचे। उनकी पत्नी जया पाल और मां शांति देवी को ढांढस बंधाया। मां के आंसू पोछते हुए कहा कि परेशान न हों, पार्टी उनके साथ है, दोषियों को सामने लाने के लिए बसपा प्रमुख मायावती ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। यह भी कहा कि माफिया अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन अगर इस मामले में दोषी साबित होती हैं तो उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाएगा।
20 मिनट तक रहे परिजनो के साथ
विश्वनाथ पाल करीब 20 मिनट तक पीडि़त परिवार के साथ रहे। घटना पर दुख और आक्रोश भी जताया। कहा कि बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में उमेश पाल ने निडर होकर गवाही दी थी, यह पार्टी के प्रति उनका अगाध प्रेम और समर्पण भी था। पार्टी पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने के लिए साथ खड़ी रहेगी। यह भी कहा कि शाइस्ता परवीन और उनका परिवार मुकदमे में नामजद हुआ है, वास्तविक रूप से अगर यह आरोप सामने आएगा तो उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा।