प्रयागराज ब्यूरो ।: शहर के यमुना नगर एरिया स्थित औद्योगिक थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात हुई। इलेक्ट्रिक सिटी बस के अंदर इंजीनियरिंग (बीटेक) के छात्र ने बस कंडक्टर हरिकेश पर चापड़ से हमला कर दिया। शुक्रवार दोपहर बस के अंदर हुई इस घटना को देख उसमें सवार लोगों की रूह कांप गई। खौफजदा महिलाएं, बच्चे सहित अन्य सवारियों में चीख-पुकार मच गई। साथी को बचाने पहुंचे दूसरे कंडक्टर पर भी उसनेकातिलाना हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद वह चापड़ सहित मौके से भाग निकला। बस के भीतर हुई दुस्साहसिक घटना की खबर सुनते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। थाना पुलिस के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल दोनों कंडक्टरों को इलाज के लिए एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। जहां एक की हालत देर रात तक गंभीर बनी हुई थी। पुलिस के हाथ आने से पहले वह खुद माहौल खराब करने वाला एक भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पकड़कर पूछताछ के बाद पुलिस चापड़ बरामदगी के लिए उसे लेकर देर शाम चाड़ी कछार पहुंची। कछार पहुंचते ही वह छिपाए गए चापड़ का स्थान बताया। पुलिस उस प्लेस की तरफ बढ़ी इतने में वहीं पास छिपाए गए पिस्टल से वह पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने की कोशिश करने लगी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली उसके पैर में जा धंसी, जिससे वे गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर हॉस्पिटल में एडमिट कराई।

मंजर देखकर सहम गए थे यात्री
शहर के फाफामऊ शांतिपुरम कॉलोनी से रेमंड मोड़ तक जाने वाली इलेक्ट्रिक सिटी बस में औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज के कुछ छात्र भी आते जाते हैं। बताते हैं कि शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे सिटी बस इंजीनियरिंग कॉलेज के निकट डेज मेडिकल मोड़ के करीब पहुंची थी। इसी बीच बस में सवार बीटेक प्रथम वर्ष के एक छात्र की कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा से कहासुनी होने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो अचानक छात्र स्कूल बैग से चापड़ निकाला और कंडक्टर के गले से लेकर हाथ तक पर हमला कर दिया। साथी पर हमला देश दूसरा कंडक्टर नंदन यादव बचाने पहुंचा तो वे उसपर भी चापड़ से हमला कर दिया। बस में सवार दहशतजदा लोगों में चीखपुकार मच गई। मौके की नजाकत को देखते हुए आरोपित छात्र वहां से भाग निकला। खबर पर पहुंची पुलिस हमलावर छात्र को गिरफ्तार कर ली। औद्योगिक पुलिस के मुताबिक पूछताछ में वह अपना नाम लारैब निवासी सोरांव बताया है। उसने पुलिस को बताया कि चापड़ चाड़ी कछार में छिपाया है। पुलिस के मुताबिक उसे लेकर पुलिस कछार पहुंची तो वह चापड़ संग वे एक गन भी छिपा रखा था। पुलिस चापड़ की तरफ बढ़ी तो वे लपककर छिपाए गए गन को लिया और जवानों पर हमला करके भागने लगा। गनीमत थी कि पुलिस उसकी गोली से बच गई। यह देख पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में गोली छात्र के पांव में लगी और वह गिर पड़ा। संभल पाता इसके पूर्व जवानों ने फिर उसे दबोच लिया। उसके साथ पुलिस हमला में प्रयुक्त चापड़ व गन भी बरामद कर ली है।


पुलिस की गिरफ्त में भी था बेखौफ
सूचना पर पुलिस घटना स्थल की तरफ दौड़ी तो ड्राइवर मंगला प्रसाद यादव बस लेकर औद्योगिक थाना क्षेत्र जा पहुंचा।
थाने पर यात्रियों से भरी बस व देखकर मौजूद जवान दौड़ पड़े। चूंकि घटना की खबर पुलिस को पहले से ही थी, इसलिए थाने पर भी जवान अलर्ट थे।
पुलिस घायल कंडक्टर हरिकेश और नंदन को एसआरएन अस्पताल ले गई। पुलिस टीम ने बस से उतरकर पैदल भागे छात्र लारैब को मीरजापुर मार्ग से दो किलोमीटर अंदर चाड़ी गांव के पास पकड़ा था।
पूछताछ में आरोपित लारैब ने पुलिस को बताया कि टिकट के पैसों के लिए हुए झगड़ा हुआ था। इसी के बाद उसने वारदात को अंजाम दिया।
सरायममरेज के सेमरा प्रतापपुर से कंडक्टर हरिकेश के पिता रामशिरोमणि विश्वकर्मा ने थाने आकर पुलिस को तहरीर दी तो हाजीगंज सोरांव निवासी लारैब हाशमी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा लिखा गया।
इस घटना के विरोध में सभी 50 सिटी इलेक्ट्रिक बस को डिपो पर खड़ी कर कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। देर शाम अधिकारियों के प्रयास पर रोडवेज के कर्मचारी काम पर लौटे।