प्रयागराज ब्यूरो । माफिया अशरफ के बंगले पर जल्द ही बुलडोजर चलेगा। माफिया अशरफ का आलीशान बंगला वक्फ बोर्ड की जमीन पर बना है। इसकी कीमत करोड़ों में है। जांच में बंगले को लेकर स्थिति साफ हो चुकी है कि इसे जबरन वक्फ बोर्ड की जमीन पर बनवाया गया था। पूरामुफ्ती पुलिस इस बंगले को सील कर चुकी है। अब इसके ध्वस्त होने की बारी है। वक्फ बोर्ड अपनी जमीनों को खाली कराने के लिए तेजी दिखा रहा है। ऐसे में कभी भी बंगले पर बुलडोजर चल सकता है। माफिया अशरफ के बंगले के अलावा उसके सालों की बिल्डिंग भी कार्रवाई की जद में आएगी।
जमीन बेंची, बंगला बनाया
पूरामुफ्ती के सल्लापुर में सुन्नी वक्फ बोर्ड की सैकड़ों बीघा जमीन है। माफिया अशरफ के सालों ने इन जमीनों को बेंचा। माफिया अशरफ ने अपनी बीवी जैनब फातिमा के लिए वक्फ बोर्ड की जमीन पर एक आलीशान बंगला भी बनवाया। साथ ही उसके सालों ने भी बिल्डिंग बनवाई। पिछले वर्ष जुलाई में शुरू हुई जांच पूरी हो चुकी है। पिछले दिनों पूरामुफ्ती पुलिस ने अशरफ के इस बंगले को सील किया था। उस दौरान मुतवल्ली मो.अशियम को हटाया नहीं गया था। मगर हाल ही में मुतवल्ली मो.अशियम को बर्खास्त कर दिया गया। इसके बाद अम्माद अहमद को नया मुतवल्ली बनाया गया है। नए मुतवल्ली को तीन महीने में वक्फ की जमीनों पर हुए कब्जे एवं बेंची गई जमीनों का पूरा ब्यौरा देना है। इस दौरान इस बात की चर्चा भी जोर पकड़ चुकी है कि वक्फ की जमीनों पर बना बंगला और बिल्डिंग ढहाई जाएगी।
बेहद आलीशान है बंगला
पूरामुफ्ती पुलिस बंगले को सील करने पहुंची तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं। ग्रामीण इलाके में इतना शानदार बंगला शायद ही किसी ने देखा हो। बंगले के अंदर तमाम सामान इंर्पोटेड लगे हैं। किचन और बेडरूम को बेहतरीन तरीके से सजाया गया है। इसकी कीमत कई करोड़ आंकी गई है।
वक्फ की जमीनों को खाली कराया जाना है। वक्फ की जमीनों पर किए गए निर्माण अवैध हैं। प्रशासन इसकी जांच पूरी कर चुका है। प्रशासन को जल्द ही वक्फ की जमीन को खाली कराने के लिए आवेदन किया जाएगा। इसमें अशरफ के बंगले के अलावा अन्य बिल्डिंग को ध्वस्त किया जाएगा।
अम्माद अहमद, मुतवल्ली वक्फ बोर्ड